प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 10 फरवरी को एग्जाम वॉरियर्स से करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’, कार्यक्रम में में इतने छात्र लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 10 फरवरी को एग्जाम वॉरियर्स से करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’, कार्यक्रम में में इतने छात्र लेंगे हिस्सा

Pariksha Pe Charcha 2025 : PM Narendra Modi 

प्रधानमंत्री के 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम का स्कूलों में लाइव प्रसारण किया जाएगा। आज 10 फरवरी को छात्र-छात्राएं पीएम को सुनेंगे। जिसे लेकर स्कूलों ने तैयारी पूरी कर ली है। जिले में यूपी बोर्ड, आईसीएसई, सीबीएसई, मदरसा, बेसिक शिक्षा के विद्यालय हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के आठवें संस्करण का आयोजन नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आज 10 फरवरी को आयोजित किया गया है।

परीक्षा से जुड़े तनाव को दूर करने, बेहतर पढ़ाई के तरीकों और मानसिक स्वास्थ्य जैसे अहम टॉपिक्स पर प्रधानमंत्री छात्रों से बातचीत करेंगे। वहीं, परीक्षा पे चर्चा 2025 ने देश भर में 5 करोड़ की भागीदारी के साथ एक रिकॉर्ड भी बनाया है।

Pariksha Pe Charcha 2025

इस साल हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 36 छात्रों का सेलेक्शन किया गया है। इनमें सरकारी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय और सीबीएसई स्कूलों के छात्र शामिल हैं. ये छात्र प्रधानमंत्री से सीधे संवाद करेंगे और अपनी जिज्ञासाओं के समाधान लेंगे. इस संवाद का उद्देश्य विविधता और समावेशिता को बढ़ावा देना है.

यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही हैं वहीं सीबीएसई की 15 फरवरी से होगी। मदरसा एव संस्कृत बोर्ड की परीक्षाएं भी 15 फरवरी के बाद से ही शुरू होंगी। इसके पूर्व 10 फरवरी को ही प्रधानमंत्री परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में विद्यार्थियों से रूबरू होंगे। सभी स्कूल संचालको को एलईडी टीवी लगाने का निर्देश दिया गया है। प्रधानमंत्री के ''परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिले के विद्यार्थी, शिक्षक व अभिभावक शामिल होंगे।

प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया है कि इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शामिल कराएं। कार्यक्रम का प्रसारण सोमवार सुबह 11 बजे दूरदर्शन, रेडियो, यू ट्यूब चैनल, फेसबुक लाइव पर होगा। स्कूलों को बच्चों की कार्यक्रम देखने और सुनते हुए फोटो भी अपलोड करनी है।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org