उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तीन दिवसीय सम्मेलन में आज शिक्षकों से जुड़े 15 प्रस्तावों पर मंथन होगा, इनमें पुरानी पेंशन बहाली का प्रस्ताव भी शामिल
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तीन दिवसीय सम्मेलन में आज शिक्षकों से जुड़े 15 प्रस्तावों पर मंथन होगा, इनमें पुरानी पेंशन बहाली का प्रस्ताव भी शामिल
आगरा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश सम्मेलन संयोजक मुकेश शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय सम्मेलन के दूसरे दिन (बुधवार) शिक्षकों से जुड़े 15 प्रस्तावों पर मंथन होगा। इनमें पुरानी पेंशन बहाली का प्रस्ताव भी शामिल है।
शिक्षक लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे।इसके बाद संगठन स्तर पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। जिन प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा उनमें पुरानी पेंशन बहाली, मुफ्त चिकित्सा सुविधा, तदर्थ शिक्षकों की बहाली और नियमितीकरण, समान काम के लिए समान वेतन, आठवें वेतन आयोग का गठन शामिल है। एनपीएस के रखरखाव और पेंशन भुगतान, व्यावसायिक शिक्षकों के विनियमन में अनियमितता। शिक्षकों के स्थानांतरण नीति का सरलीकरण, समाहित विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ, धारा 12, 18 एवं 21 की व्यवस्था लागू करना, ग्रेच्युटी की सीमा में वृद्धि आदि।