अब पांच साल में ही पूरी हो जाएगी बीटेक और एमटेक की डिग्री, AKTU शुरू करेगा एम.टेक इंटीग्रेटेड प्रोग्राम।

अब पांच साल में ही पूरी हो जाएगी बीटेक और एमटेक की डिग्री, AKTU शुरू करेगा एम.टेक इंटीग्रेटेड प्रोग्राम। 

लखनऊ: चार साल के बीटेक के बाद दो साल का एमटेक करने से छात्रों को राहत मिलने जा रही है। अभी तक बीटेक और एमटेक की डिग्री पूरी करने में छह साल लगते थे, जल्द ही ये दोनों डिग्रियां पांच साल में पूरी होंगी। 

इसके लिए छात्रों को एक साल का एम.टेक प्रोग्राम करने की सुविधा मिलेगी। डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) एम.टेक इंटीग्रेटेड प्रोग्राम शुरू कर रहा है। यह उन छात्रों के लिए उपयोगी होगा जो कम समय में बीटेक एमटेक करना चाहते हैं।

पिछले कुछ सालों में एमटेक की सीटें खाली रह जा रही हैं। पिछले साल एकेटीयू और उससे संबद्ध कॉलेजों में एमटेक की सिर्फ 50 फीसदी सीटें ही भरी थीं। एकेटीयू के सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज (कैश) में भी 90 में से 70 सीटों पर ही दाखिले हुए। इसके कारण शोध में रुचि रखने वाले छात्रों की संख्या में भी गिरावट आई है, जिससे उच्च शिक्षा और शोध का स्तर प्रभावित हो रहा है। 

ऐसे में एमटेक इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में एक साल का एमटेक होगा। छात्रों के पास सामान्य बी.टेक और एम.टेक एकीकृत कार्यक्रमों के बीच चयन करने का विकल्प होगा। इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में छात्रों को साढ़े चार से पांच साल में बीटेक और एमटेक की डिग्री मिल जाएगी।

एकेटीयू और उससे संबद्ध कॉलेजों से बीटेक करने वाले 75 फीसदी छात्रों को प्लेसमेंट मिल जाता है और वे सीधे नौकरी पर चले जाते हैं। शेष 25 प्रतिशत में से कुछ स्टार्टअप शुरू करते हैं, जबकि अल्पसंख्यक एमटेक या शोध करते हैं। ऐसे में इस सुधार को एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

फिलहाल बी.टेक में 160 से 170 क्रेडिट स्कोर करना होता है। दो वर्षीय एम.टेक में 80 क्रेडिट का कोर्स करना होता है। एमटेक इंटीग्रेटेड में छात्रों को एमओओसी (मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स) के जरिए 32 क्रेडिट कोर्स करने की सुविधा मिलेगी। एम.टेक इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में आपको बी.टेक में पढ़ा गया सिलेबस नहीं पढ़ना होगा। एक वर्षीय एम.टेक प्रोग्राम में एडमिशन की प्रक्रिया जुलाई 2025 से शुरू की जा सकती है।

- प्रो. जेपी पांडे, कुलपति। AKTU

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org