बाइक स्टार्ट करने को लेकर शिक्षकों के बीच जमकर मारा मारी का वीडियो वायरल, वेतन पर लगी रोक

बाइक स्टार्ट करने को लेकर शिक्षकों के बीच जमकर मारा मारी का वीडियो वायरल, वेतन पर लगी रोक

लम्बुआ (सुल्तानपुर)। जिन शिक्षकों के पास बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की जिम्मेदारी है, वे बच्चों के सामने टकरा गए और एक दूसरे के ऊपर जमकर हमला किया गया।

लम्बुआ के एक स्कूल में खड़ी बाइक पर दो शिक्षकों राम गोपाल गुप्ता और राजकुमार गुप्ता के बीच विवाद हो गया। दोनों ने एक दूसरे को जमीन पर गिरा दिया और आपस में खूब मारपीट किया। बच्चों के सामने इस घटना का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बीएसए ने दोनों शिक्षकों के वेतन को रोककर स्पष्टीकरण तलब किया है।

पूरा मामला कंपोजिट स्कूल पठखौली का बताया जा रहा है। यह बताया जा रहा है कि राम गोपाल शुक्रवार को अपनी बाइक खड़ी करके गाव में कहीं  चले गए, इस दौरान किसी बच्चे ने उनकी बाइक स्टार्ट कर दी। लौटकर आने के बाद शिक्षक राम गोपाल गुप्ता राजकुमार गुप्ता पर बाइक स्टार्ट करवाने का आरोप लगाते हुए झगड़ने लगे।

घटना का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें👇

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org