चंदौली : पी०एम० पोषण योजनान्तर्गत रसोइयों को दिये जाने वाली ड्रेस का रंग (कलर) निर्धारित किये जाने के सम्बन्ध में।
चंदौली : पी०एम० पोषण योजनान्तर्गत रसोइयों को दिये जाने वाली ड्रेस का रंग (कलर) निर्धारित किये जाने के सम्बन्ध में।
पी०एम० पोषण योजनान्तर्गत जनपद में कार्यरत रसोइयों को दी जाने वाली साड़ी का रंग भूरा (ब्राउन) एवं पुरूष रसोइयों को दिये जाने वाले पैंट का रंग भूरा (ब्राउन) तथा शर्ट का रंग बादामी होगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 में समस्त रसोइयों के खाते में धनराशि रू0 500/- वस्त्र परिधान मद में धनराशि प्रेषित किया जा चुका है।
अतः शासन के उपरोक्त निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
