सिपाही भर्ती : कांस्टेबल नागरिक पुलिस के शारीरिक मानक परीक्षा में पहले दिन 4984 में से 150 अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण

सिपाही भर्ती : कांस्टेबल नागरिक पुलिस के शारीरिक मानक परीक्षा में पहले दिन 4984 में से 150 अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण

लखनऊ. कांस्टेबल नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के बाद जारी कटऑफ सूची में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण गुरुवार से शुरू हो गया। पहले दिन लखनऊ समेत सभी 75 जिलों की पुलिस लाइन में 4,984 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. इनमें से करीब 150 अभ्यर्थी परीक्षा में फेल हो गये, वहीं करीब 100 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि सभी जिलों में गठित बोर्ड द्वारा शारीरिक मानक परीक्षण एवं दस्तावेजों के सत्यापन के दौरान सेंधमारी का कोई मामला सामने नहीं आया है। बता दें कि पिछले अगस्त में आयोजित कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के बाद जारी कटऑफ सूची में चयनित लगभग 1,74,316 अभ्यर्थियों को चरणबद्ध तरीके से शारीरिक मानक परीक्षण और दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाया गया है। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को जनवरी के तीसरे सप्ताह में शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) के लिए बुलाया जाएगा। इससे जुड़ी जानकारी भी बोर्ड द्वारा जल्द ही जारी की जाएगी।

बोर्ड के मुताबिक अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंकों का पूरा विवरण प्रकाशित किया जाएगा। शारीरिक मानक परीक्षण का परिणाम भी परीक्षा के दिन ही जारी करने की व्यवस्था की गई है। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि इसके लिए सभी जिलों में बोर्ड का गठन किया गया है, जिसमें जिला प्रशासन, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org