परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 3-5 ) हेतु स्वीकृत फर्नीचर की निविदा प्रक्रिया GEM पोर्टल पर पूर्ण कराए जाने विषयक
परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 3-5 ) हेतु स्वीकृत फर्नीचर की निविदा प्रक्रिया GEM पोर्टल पर पूर्ण कराए जाने विषयक
विषयः उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 3 - 5 ) हेतु स्वीकृत फर्नीचर के सम्बन्ध में जेम (GEM) पोर्टल के माध्यम से निविदा प्रक्रिया पूर्ण कराये जाने के सम्बन्ध में ।
बेसिक शिक्षा अनुभाग-5 के शासनादेश के तहत बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं का विकास, 24 - वृहद् निर्माण कार्य मद के अन्तर्गत प्राविधानित धनराशि से वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये प्रेषित वार्षिक कार्ययोजना के अनुक्रम में प्राथमिक विद्यालयों हेतु कक्षा 3 - 5 के लिये फर्नीचर सुविधा की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
विद्यालय चयन प्रक्रिया:-
उक्त के दृष्टिगत् प्रथम चरण में जिन परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों की कक्षा 3, 4 एवं 5 के लिये ही फर्नीचर ( डेस्क - बेंच) हेतु विद्यालयों का चयन किया जा रहा है, उनका विवरण निम्नवत् है:-
> प्रदेश के ऐसे परिषदीय प्राथमिक विद्यालय एवं कम्पोजिट विद्यालयों का चयन किया गया है, जिनमें कक्षा 3 से 5 तक की कक्षाओं के लिये एक भी सेट फर्नीचर ( डेस्क - बेंच) उपलब्ध नहीं है।
> प्रथम चरण में जनपद अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, गोरखपुर, देवरिया कुशीनगर, महाराजगंज, वाराणसी, चन्दौली, गाजीपुर, जौनपुर, मेरठ, बागपत, बुलन्दशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, अयोध्या, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, इस प्रकार कुल 25 जनपदों के लगभग 14452 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 3 से में अध्ययनरत् लगभग 763116 छात्र - छात्राओं हेतु शत्-प्रतिशत रूप से फर्नीचर सुविधा उपलब्ध करायी जानी है।