साइबर हैकर्स के निशाने पर अब परिषदीय शिक्षक, 1076 से आ रही कॉल से ऐसे करें अपनी सुरक्षा

साइबर हैकर्स के निशाने पर अब परिषदीय शिक्षक, 1076 से आ रही कॉल से ऐसे करें अपनी सुरक्षा

बेसिक शिक्षा विभाग अब साइबर हैकर्स के निशाने पर है। क्योंकि दो दिन पहले 12 शिक्षकों के मोबाइल फोन एपीके फाइल से हैक कर लिए गए थे। शुक्रवार को एक शिक्षामित्र करीब 25 मिनट तक डिजिटल गिरफ्तारी में रहे। अब शिक्षक मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 से आने वाली कॉल से परेशान हैं। इस नंबर से आने वाली कॉल को लेकर विभाग का फीडबैक लिया जा रहा है। फिर आपसे ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा जा रहा है। तीन दिन में 200 से अधिक शिक्षकों के पास इस नंबर से कॉल आ चुकी हैं। 

Cyber Security

उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 बनाया था। लेकिन ये नंबर फिलहाल एक समस्या बन गई है। शिक्षकों के फोन पर 1076 से कॉल आ रही है। शिक्षक भी इसे सीएम हेल्पलाइन नंबर समझकर कॉल का उत्तर देने लगते हैं। इस नंबर से कॉल आने पर सबसे पहले बेसिक शिक्षा विभाग का फीडबैक लिया जा रहा है। फिर आपसे भेजे गए लिंक पर अपना फोटो और आधार कार्ड अपलोड करने के लिए कहा जा रहा है। शिक्षक इस तरह की ठगी को लेकर असमंजस और परेशानी में दिख रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों द्वारा इस तरह की कॉल की कोई पुष्टि नहीं की जा रही है।

ऐसी स्थिति में सभी शिक्षक अपने साथी शिक्षकों को ऐसी कॉल के प्रति सचेत कर रहे हैं। शिक्षकों को साइबर ठगी से सावधान रहने की जरूरत है। किसी भी प्रकार की संदिग्ध कॉल आने पर विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद ही कार्रवाई करें।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org