बेसिक शिक्षा विभाग ने मानव सम्पदा पर बढ़ाई कई ऑनलाइन सुविधाएं, अब किसी भी कार्य के लिए बीएसए कार्यालय का नही लगाना होगा चक्कर

बेसिक शिक्षा विभाग ने मानव सम्पदा पर बढ़ाई कई ऑनलाइन सुविधाएं, अब किसी भी कार्य के लिए बीएसए कार्यालय का नही लगाना होगा चक्कर।

प्रयागराज, बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक (PS) और उच्च प्राथमिक विद्यालयों (UPS) के पांच लाख से अधिक शिक्षकों को Manav Sampada Portal पर मिलने वाली ऑनलाइन सुविधाओं को और बढ़ाया गया है। 14 दिसंबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और योजनाओं के शुभारंभ के साथ-साथ मानव संपदा पोर्टल में शुरू की गई अतिरिक्त सुविधाओं का भी शुभारंभ किया। इसका फायदा यह होगा कि शिक्षकों को अब छोटे-छोटे कार्यों के लिए अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

Manav Sampada Modules

शिक्षकों को उनके जीपीएफ (GPF) खाते से ऑनलाइन ऋण (Loan) भी मिलेगा। शिक्षक के आवेदन पर बीईओ ऑनलाइन धनराशि की उपलब्धता के आधार पर वित्त एवं लेखाधिकारी को संस्तुति करेंगे और फिर निर्धारित प्रक्रिया पूरी कर भुगतान ऑनलाइन खाते में कर दिया जाएगा। सेवानिवृत्ति पर जीपीएफ सहित अन्य सभी लाभ भी पोर्टल के माध्यम से दिए जाएंगे। शिक्षक को माहवार जो चयन एवं प्रोन्नति वेतनमान मिलना है, वह ऑनलाइन मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से स्वत: स्वीकृत हो जायेगा।

मंत्री द्वारा सम्मानित किए गए बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा कि जिस तरह छुट्टी स्वीकृत होने पर मैसेज आता है, उसी तरह कार्रवाई की सूचना की जानकारी भी एसएमएस से मिलेगी। संबंधित शिक्षक इसे ऑनलाइन जांचेंगे और साक्ष्य के साथ उत्तर पीडीएफ में तैयार कर ऑनलाइन भेजेंगे। जवाब देने के लिए बीएसए या बीईओ कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। निलंबन से लेकर स्कूल आवंटन तक की अनुशासनात्मक कार्रवाई ऑनलाइन होगी।

  • शिक्षकों को नहीं काटने होंगे अफसरों के चक्कर
  • कारण बताओ नोटिस का जवाब भी ऑनलाइन देंगे
  • बेसिक शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन सुविधाएं बढ़ाईं
  • राज्य के पांच लाख से अधिक शिक्षकों को सुविधा

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org