UDISE+ पोर्टल पर चालू सत्र में अध्ययनरत स्टूडेंट्स के नाम में संशोधन के लिए ऑप्शन खुला, नाम में इन चीजों को सुधार सकेंगे।

UDISE+ पोर्टल पर चालू सत्र में अध्ययनरत स्टूडेंट्स के नाम में संशोधन के लिए ऑप्शन खुला, नाम में इन चीजों को सुधार सकेंगे।

UDISE+ PORTAL NAME CORRECTION

UDISE+ पोर्टल पर वर्तमान सत्र 2024-25 में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के नाम में संशोधन के लिए ऑप्शन को खोल दिया गया है। इसके तहत छात्र-छात्राओं के नाम की स्पेलिंग में केवल एक अक्षर को ही बदला जा सकेगा साथ ही छात्राओं के नाम से Miss शब्द को हटाने की सुविधा दी गई है।

देखें नाम में क्या-क्या परिवर्तन कर पाएंगे ?

  1. छात्र-छात्रा के नाम में प्रयुक्त शब्दों के क्रम को आगे पीछे लगा सकेंगे।
  2. छात्र-छात्रा के नाम में केवल एक ही अक्षर जोड़ या घटा पाएंगे।
  3. छात्र-छात्रा के नाम के बीच में स्पेस छोड़ सकेंगे।
  4. छात्रा के नाम में प्रयुक्त Miss Title (कुमारी) को रिमूव कर पाएंगे।


Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org