रोजगार मिशन के तहत यूपी सरकार युवाओं को दिलाएगी विदेश में नौकरी
रोजगार मिशन के तहत यूपी सरकार युवाओं को दिलाएगी विदेश में नौकरी
लखनऊ, रोजगार मिशन के तहत यूपी सरकार ने युवाओं के लिए बड़ी पहल की है। श्रम एवं रोजगार विभाग युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने के लिए काम कर रहा है। इसके लिए डाटा तैयार किया जा रहा है। दूसरे देशों की मांग के अनुरूप कार्यबल तैयार किया जाएगा। इस रणनीति के तहत हर साल एक लाख युवाओं को विदेश में नौकरियों के लिए तैयार किया जाएगा। इसके लिए 10 करोड़ रुपये का बजट मिला है।
जल्द ही रूपरेखा जारी की जाएगी
युवाओं को विदेश में रोजगार दिलाने के लिए सोसायटी का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। दुनिया के उन देशों का डेटा जहां रिक्तियां हैं, तैयार किया जा रहा है। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, पूरी दुनिया में बड़ी संख्या में नौकरियां हैं। ऐसे कई देश हैं जहां जनसंख्या कम है या काम के हिसाब से लोग नहीं हैं। यूरोप में लाखों नौकरियां खाली हैं, जहां भारतीयों के लिए अपार संभावनाएं हैं।
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय युवाओं को उन देशों की भाषा, काम करने के तरीके और मांग के मुताबिक तैयार किया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षण और अध्ययन के लिए संस्थानों से संपर्क किया गया है। इन संस्थानों में वर्कफोर्स तैयार की जाएगी और फिर उन्हें बाहर भेजा जाएगा।
ट्रेनिंग से लेकर जॉब प्लेसमेंट तक
मिशन के तहत यूपी सरकार हर साल एक लाख युवाओं को विदेश में नौकरी के लिए तैयार करेगी। उन्हें न केवल प्रशिक्षित किया जाएगा, बल्कि रिक्ति ढूंढने और नौकरी दिलाने की जिम्मेदारी भी उन पर होगी। कोई भी अंतरराष्ट्रीय कंपनी भारत आकर प्लेसमेंट नहीं करेगी, बल्कि रोजगार मिशन के तहत लोगों से खुद संपर्क किया जाएगा। सूत्र ने बताया कि सरकार राज्य में युवाओं को लेकर काफी गंभीर है। विदेशों में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, हस्तशिल्प, आतिथ्य क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। उनके मुताबिक, राज्य के युवाओं की भारी मांग के कारण इजराइल में एक नया रास्ता खुल गया है। इजराइल जैसे देश के दोबारा उभरने से यह स्पष्ट हो गया कि यहां का कार्यबल सक्षम है।