NAS 2024 : दिनांक 04 दिसम्बर, 2024 को प्रस्तावित परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के संबंध में।

NAS 2024 :  दिनांक 04 दिसम्बर, 2024 को प्रस्तावित परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के संबंध में।



एन०सी०ई०आर०टी०, नई दिल्ली द्वारा दिनांक 04 दिसम्बर, 2024 को कक्षा 3 कक्षा-6 एवं कक्षा-9 में 'परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024' का आयोजन कराया जायेगा। उक्त सर्वेक्षण नेशनल करीकुलम फ्रेमवर्क में उल्लिखित उद्देश्यों के परिप्रेक्ष्य में कराया जाना प्रस्तावित है। उक्त सर्वेक्षण हेतु प्राथमिक विद्यालयों के लिये कक्षावार विषय, प्रश्नों की संख्या एवं समय निम्नलिखित विवरणानुसार निर्धारित किया गया है :-


उक्त के संबंध में निम्नवत् निर्देशित किया जाता है :-

  1. सर्वेक्षण हेतु चयनित विद्यालयों की सूची एन०सी०ई०आर०टी०, नई दिल्ली द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। 
  2. सर्वेक्षण ओ०एम०आर० आधारित होगा तथा सर्वेक्षण हेतु छात्र प्रश्नावली, अध्यापक प्रश्नावली एवं विद्यालय प्रश्नावली भी होगी।
  3. विद्यालय स्तर पर सर्वेक्षण निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से आयोजित कराये जाने का उत्तरदायित्व प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का होगा।
  4. छात्र-छात्राओं द्वारा ओ०एम०आर० शीट में त्रुटियां न हो इस हेतु परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 3 एवं कक्षा - 6 के छात्र - छात्राओं को दिनांक 04 दिसम्बर, 2024 के पूर्व प्रत्येक शनिवार के दिन प्रश्न पत्र एवं ओ०एम०आर० शीट भरने के संबंध में अभ्यास कराया जायें।
  5.  सुलभ संदर्भ हेतु ओ०एम०आर० शीट का प्रारूप संलग्न है।
  6. कक्षा 3 एवं कक्षा 6 के छात्र - छात्राओं को ओ०एम०आर० शीट पर अभ्यास कराये जाने के लिए विद्यालय कम्पोजिट ग्रांट से ओ०एम०आर० शीट की फोटोकॉपी कराये जाने हेतु प्रति विद्यालय
  7. रू0 100/- की सीमा तक व्यय किये जाने की अनुमति प्रदान की जा रही है।
  8. परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण का सृजन किया जाये तथा आवश्यकतानुसार छात्र-छात्राओं को रिमीडियल शिक्षण भी कराया जाये ।
  9. सर्वेक्षण के आयोजन हेतु विस्तृत दिशा निर्देश एवं गाइडलाइन्स एस०सी०ई०आर०टी० उ०प्र० द्वारा पृथक से प्रेषित किये जायेंगे।
  10. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सर्वेक्षण संबंधी कार्यों को सफलतापूर्वक संपादित कराये जाने में प्राचार्य, डायट को अपेक्षित आवश्यक सहयोग प्रदान किया जायेगा तथा इस महत्वपूर्ण कार्य को समयान्तर्गत संपादित कराया जायेगा ।

आदेश की PDF यहां से डाउनलोड करें

 

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org