राज्‍य कर्मचार‍ियों को 31 अक्‍टूबर से पहले म‍िलेगी दोहरी खुशखबरी! योगी सरकार लेने जा रही ये बड़ा फैसला

दीपावली त्योहार से पहले प्रदेश के अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस देने की कवायद शुरू हो चुकी है। वित्त विभाग ने बोनस देने संबंधी प्रस्ताव को तैयार कर उसे मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी मिलते ही वित्त विभाग संबंधित आदेश जारी कर देगा। बोनस के साथ ही दीपावली से पहले राज्यकर्मियों को वेतन देने पर भी सरकार जल्द निर्णय करेगी।


Dearness Allowance and Bonus

बोनस का लाभ अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों के साथ ही दैनिक वेतनभोगी व वर्कचार्ज कर्मचारियों को भी देय होगा। प्रदेश के करीब 14.82 लाख कर्मचारी इससे लाभान्वित होंगे और इस मद में सरकार के खजाने से करीब 1,025 करोड़ रुपये अतिरिक्त व्यय करना पड़ेगा।


क‍ितना म‍िलेगा राज्य कर्मचारियों को बोनस?


बताया जा रहा है कि राज्य कर्मचारियों को मिलने वाले बोनस की अधिकतम सीमा सात हजार रुपये होगी। बोनस के साथ ही दीपावली से पूर्व वेतन भी देने की तैयारी है। दीपावली से पहले बोनस और वेतन देने के सवाल पर वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि राज्यकर्मियों को इस संबंध में जल्द की खुशखबरी मिल सकती है।


डीए और पेंशनर्स की डीआर के ल‍िए करना पड़ सकता है इंतजार


इस बार दीपावली 31 अक्टूबर को पड़ रही है, इसे देखते हुए प्रदेश सरकार राज्य कर्मचारियों को माह की समाप्ति से पूर्व वेतन जारी करेगी। हालांकि, महंगाई भत्ता (डीए) व पेंशनर्स की महंगाई राहत (डीआर) के लिए कर्मचारियों को कुछ इंतजार करना पड़ सकता है। केंद्र सरकार की घोषणा के बाद डीए व डीआर में तीन प्रतिशत की वृद्धि होना तय माना जा रहा है। इसके साथ ही महंगाई भत्ता व पेंशनर्स की महंगाई राहत की दर बढ़कर 53 प्रतिशत हो जाएगी। डीए वृद्धि का लाभ जुलाई-2024 से दिया जाएगा।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org