बड़ी कार्रवाई : 14 खंड शिक्षा अधिकारियों समेत 1276 स्कूलों के पूरे स्टाफ का वेतन रुका
बड़ी कार्रवाई : 14 खंड शिक्षा अधिकारियों समेत 1276 स्कूलों के पूरे स्टाफ का वेतन रुका
सीएम पोर्टल पर जिले के बेसिक स्कूलों में छात्रों की संख्या कम पाई गई है। इस पर बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों और स्कूल स्टाफ का वेतन रोक दिया है। जिले भर के बीईओ और शिक्षकों का एक साथ वेतन रोकने की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।
बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि 19 अक्टूबर की आईवीआरएस रिपोर्ट के मुताबिक ब्लॉकों के स्कूलों में छात्रों की औसत उपस्थिति 70 फीसदी से कम है। जबकि छात्रों की संख्या 80 फीसदी तक बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. इसके बावजूद छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं होने पर सभी बीईओ और संबंधित स्कूलों के शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया। छात्रों की संख्या कम होने से सीएम पोर्टल पर जिले की रैंक पर असर पड़ रहा है। विद्यार्थियों की औसत संख्या 70 प्रतिशत से कम होने के कारण 14 विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारियों का वेतन रोक दिया गया है। यह जानकारी देते हुए बीएसए प्रवीण तिवारी ने द टेलीकास्ट को बताया कि 1276 बेसिक स्कूलों के सभी स्टाफ का वेतन भी रोक दिया गया है।
इन स्कूलों में छात्रों की औसत उपस्थिति 70 प्रतिशत से भी कम है। रैंकिंग में जिला पिछड़ गया और 56वें स्थान पर आ गया। अब बेसिक शिक्षा की रैंकिंग के लिए पीएम पोषण और छात्र संख्या को आधार माना जा रहा है। इस संबंध में सीडीओ लखीमपुर ने पहले ही पत्र जारी कर दिया था लेकिन अपेक्षित सुधार नहीं हुआ।