परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर भर्ती की योग्यता डीएलएड (पूर्व बीटीसी) के लिए 3.25 लाख आवेदन
प्रयागराज, प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए अनिवार्य डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड या पूर्व बीटीसी) की 2,33,350 सीटों पर प्रवेश के लिए 325440 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क जमा करने के बाद फाइनल प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि शुक्रवार थी।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 354904 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 325440 ने अंतिम रूप से आवेदन किया। खास बात यह है कि आवेदन का एक और मौका मिलने के बाद आवेदनों की संख्या 46,657 बढ़ गई है।