NMMSE : राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा प्रदेश के 378 केंद्रों पर 10 नवम्बर को होगी।
NMMSE : राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा प्रदेश के 378 केंद्रों पर 10 नवम्बर को होगी।
प्रयागराज, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 10 नवंबर को प्रदेश भर के 378 केंद्रों पर होगी। इसका एडमिट कार्ड अगले हफ्ते जारी किया जाएगा।
इसमें सफल होने वालों को इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई के लिए 1,000 रुपये प्रति माह की छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति देने के लिए शुरू की गई थी। आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों ने इसके लिए आवेदन किया है। 5 अगस्त से 28 सितंबर तक 1,57,013 छात्रों ने आवेदन किया है। पिछले वर्ष इससे अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से राज्य भर के 15,143 बच्चों को योग्यता और आरक्षण के आधार पर प्रति माह 1,000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह स्कॉलरशिप 9वीं से 12वीं तक मिलेगी।