स्कूल लीडरशिप डेवलपमेंट कार्यक्रम सुपर-100 के तहत BEOs का राज्यस्तरीय उन्मुखीकरण अतिशीघ्र

स्कूल लीडरशिप डेवलपमेंट कार्यक्रम सुपर-100 के तहत BEOs का राज्यस्तरीय उन्मुखीकरण अतिशीघ्र

समस्त डायट प्राचार्य, BSA, BEO एवं DCT कृपया ध्यान दें* :-

आप अवगत हैं कि *“निपुण भारत मिशन के अंतर्गत”* निपुण लक्ष्य की समयबद्ध प्राप्ति हेतु खंड शिक्षा अधिकारियों की क्षमता संवर्धन एवं उनमें शैक्षिक नेतृत्व विकसित करने के उदेश्य से राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा *स्कूल लीडरशिप डेवलपमेंट कार्यक्रम (सुपर-100)* का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसमें राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा उनके साथ निरंतर संवाद करते हुए हैण्ड होल्डिंग भी की जाती है ।

इस समूह (सुपर-100) में स्वप्रेरित, उर्जावान खंड शिक्षा अधिकारी स्वयं को नामित करते हैं और अपने विकास खण्ड में नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए अकादमिक टीम को केंद्र में रख कर विकासखंड के विद्यालयों में उल्लेखनीय कार्य करते हैं।

तत्क्रम में सलंग्न सूची (सुपर-100 ब्लॉक) के खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा स्वयं को नामित किया गया है । सूची में नए नामित खंड शिक्षा अधिकारी एवं उनकी टीम का राज्यस्तरीय उन्मुखीकरण अतिशीघ्र प्रस्तावित है, जिसके सम्बन्ध में निर्देश पृथक से प्रेषित किए जायेंगे।


Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org