Type Here to Get Search Results !

समायोजन : नगर क्षेत्र के सरप्लस दिखाए गए शिक्षक जाएंगे हाई कोर्ट

Sir Ji Ki Pathshala

समायोजन : नगर क्षेत्र के सरप्लस दिखाए गए शिक्षक जाएंगे हाई कोर्ट

प्रयागराज: बेसिक शिक्षा परिषद की समायोजन/स्थानांतरण प्रक्रिया में शिक्षकों के खिलाफ हर दिन नई याचिकाएं दाखिल हो रही हैं. वर्तमान में समायोजन प्रक्रिया में 30 जून के नामांकन पर सरप्लस घोषित किये जाने का विरोध करते हुए 30 जुलाई के नामांकन पर समायोजन की मांग को लेकर शिक्षक हाइकोर्ट गये थे।

इसके अलावा सीनियर के समायोजन को लेकर भी याचिका दायर की गई थी। अब उन शिक्षकों ने हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर ली है, जिनके स्कूल विस्तारित शहरी सीमा के कारण ग्रामीण से शहरी क्षेत्र में चले गए हैं, लेकिन मानव संपदा पोर्टल पर ग्रामीण क्षेत्र में ही प्रदर्शित हो रहे हैं।

बेसिक शिक्षा परिषद सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देश पर छात्र संख्या के अनुपात में सरप्लस शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू कर दी गई है। समायोजन केवल ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में ही किया जाना है। 2019 से 2022 के बीच शहरी सीमा के विस्तार के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में आये विद्यालयों को मानव सम्पदा पोर्टल पर अपडेट नहीं किये जाने से यहां एक विसंगति उत्पन्न हो गयी है। 

22 फरवरी 2024 को तत्कालीन परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने प्रदेश के सभी बीएसए से नगर क्षेत्र के ग्रामीण स्कूलों की सूची मांगी थी, लेकिन वे स्कूल अभी भी पोर्टल पर ग्रामीण क्षेत्र के प्रदर्शित हो रहे हैं। पोर्टल पर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रदर्शित होने के कारण इन शहरी स्कूलों के शिक्षकों की गणना ग्रामीण क्षेत्रों में समायोजित करने की तैयारी की जा रही है।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव का कहना है कि शहरी सीमा के विस्तार के कारण ग्रामीण संवर्ग के विद्यालय नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्र में आ गए हैं और वहां एमडीएम का संचालन पार्षदों और पार्षदों द्वारा किया जा रहा है, लेकिन दूसरी ओर हाथ, ये स्कूल हैं एडजस्टमेंटशिक्षकों को ग्रामीण कैडर का शिक्षक मानने से भी काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षकों को पहले शहरी कैडर में शामिल करने और फिर समायोजन करने से शहर में शिक्षकों की कमी की समस्या दूर हो जाएगी और सरप्लस की सूची भी कम हो जाएगी।

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Ads Area