Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री आज यूपी में 'रोड टू स्कूल' का करेंगे उद्घाटन, पहले चरण में शामिल होंगे गोरखपुर और चरगांवा ब्लॉक के परिषदीय स्कूल

Sir Ji Ki Pathshala

मुख्यमंत्री आज यूपी में 'रोड टू स्कूल' का करेंगे उद्घाटन, पहले चरण में शामिल होंगे गोरखपुर और चरगांवा ब्लॉक के परिषदीय स्कूल

उत्तर प्रदेश में निपुण भारत मिशन के तहत 'रोड टू स्कूल' की पहली परियोजना का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 अगस्त को गोरखपुर में करेंगे. इस परियोजना के तहत प्रथम चरण में चरगांवा ब्लॉक के सभी 78 परिषदीय विद्यालयों (प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट) ​​को शामिल किया गया है। प्राथमिक शिक्षा के उन्नयन के लिए राज्य सरकार के गंभीर और ठोस प्रयासों की कॉर्पोरेट जगत भी सराहना कर रहा है और इसमें भाग ले रहा है। इसी क्रम में, 'रोड टू स्कूल' हिंदुजा समूह के प्रमुख औद्योगिक घरानों में से एक अशोक लीलैंड लिमिटेड और इसके कार्यान्वयन भागीदार लर्निंग लिंक फाउंडेशन की एक पहल है। गोरखपुर में इसका औपचारिक उद्घाटन कार्यक्रम मंगलवार को सुबह 1030 बजे से गुलरिहा क्षेत्र स्थित रेडियंट रिसॉर्ट में होगा।

परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण वाली 'रोड टू स्कूल' परियोजना के पहले चरण में चरगांवा ब्लॉक के सभी 78 परिषदीय स्कूलों के 17781 छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे। इस ब्लॉक में प्रोजेक्ट के तहत काम शुरू हो गया है. दूसरे चरण में भटहट ब्लॉक के सभी 90 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों को शामिल किया जाएगा। दूसरे चरण में 16434 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। 'रोड टू स्कूल' परियोजना में परिषदीय स्कूलों में बच्चों का नामांकन बढ़ाने, ड्रॉप आउट रोकने, बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ाने, उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखने और उन्हें खेल और कौशल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए भी गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। रहा। यह परियोजना बच्चों के समग्र स्वास्थ्य विकास के लिए शारीरिक, भावनात्मक, सामाजिक और पर्यावरणीय कल्याण पर आधारित पाठ्यक्रम चलाएगी।

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Ads Area