710 मेडिकल कॉलेजों की 1.10 लाख एमबीबीएस सीटों के लिए नीट काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू होगी
710 मेडिकल कॉलेजों की 1.10 लाख एमबीबीएस सीटों के लिए नीट काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू होगी
नई दिल्ली, एजेंसी। नीट-यूजी की काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू होगी। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने सोमवार को नोटिस जारी कर ये जानकारी दी। काउंसलिंग प्रक्रिया में देश के करीब 710 मेडिकल कॉलेजों की 1.10 लाख एमबीबीएस सीटों का आवंटन छात्रों को किया जाएगा।

बीडीएस की सीटों पर भी काउंसलिंग: काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान बीडीएस की 21 हजार सीटों के साथ आयुष और नर्सिंग की सीटों का भी आवंटन होगा।
एमसीसी देश के सभी कॉलेजों की 15 फीसदी आरक्षित सीटों के साथ एम्स, जेआईपीएमईआर पुड्डुचेरी, सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों और डीम्ड यूनिवर्सिटी की 100 फीसदी सीटों पर काउंसलिंग करेगा। मालूम हो कि नीट-यूजी परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चली सुनवाई और अंतिम फैसले के बाद एनटीए ने शुक्रवार को अंतिम नतीजा जारी किया था। नीट यूजी में 23 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे