बीईओ को सौंपे गए 1471 टैबलेट के लिए सिम कार्ड, 20 से 25 जून तक शिक्षकों तक पहुंचेंगे।

बीईओ को सौंपे गए 1471 टैबलेट के लिए सिम कार्ड, 20 से 25 जून तक शिक्षकों तक पहुंचेंगे।

ज्ञानपुर। एक जुलाई से जिले के परिषदीय स्कूलों में  सारी व्यवस्थाएं ऑनलाइन हो जाएंगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 1471 टैबलेट के लिए आए सीयूजी सिमकार्ड खंड शिक्षा अधिकारियों को दे दिए गए हैं। इसी माह की 20 से 25 तारीख तक इसको शिक्षकों तक पहुंचाया जाना है। इससे बच्चों की हाजिरी, मध्याह्न भोजन संग अन्य गतिविधियां ऑनलाइन कर दी जाएंगी। इसके लिए शासन ने विद्यालयों में शिक्षकों के लिए टैबलेट की व्यवस्था पहले ही कर दिया था।

Tablet Online Attendance

जिले के सभी ब्लॉक संसाधन केंद्रों के माध्यम से 1471 हेडमास्टर और सहायक अध्यापकों को टैबलेट दिया गया, लेकिन सिमकार्ड न होने से शिक्षकों को ऑनलाइन कार्य करने में काफी दिक्कतें हो रही थीं। कुछ शिक्षकों ने तो अपने मोबाइल के सिम से टैबलेट का प्रयोग करना शुरू कर दिया, लेकिन अधिकतर शोपीस बनकर रह गए। शिक्षक संगठनों की मांग एवं समस्या को देखते हुए शासन ने टैबलेट संग सिमकार्ड देने का निर्णय लिया।

सीयूजी सिमकार्ड को सभी छह खंड शिक्षा अधिकारियों को दे दिया गया। अभी ग्रीष्म अवकाश चल रहा है। विद्यालय खुलने से पहले शिक्षा विभाग ने सिमकार्ड को वरिष्ठ शिक्षक एवं हेडमास्टर तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सिमकार्ड का वितरण कर दिया गया है। एक जुलाई से पहले 1471 शिक्षकों तक सिमकार्ड पहुंचाया जाना है। उन्होंने बताया कि सभी योजनाओं की ऑनलाइन मॉनिटरिंग हो रही है, लेकिन टैबलेट से इसमें सुधार आएगा। एक जुलाई से शत प्रतिशत इसको प्रभावी बनाया जाएगा।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org