जनपद लखीमपुर खीरी के रामियाखेड़ा ब्लॉक के शिक्षक संकुलों ने आये दिन अव्यवहारिक आदेशों के चलते सामूहिक रूप से खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौपा इस्तीफ़ा

जनपद लखीमपुर खीरी के रामियाखेड़ा ब्लॉक के शिक्षक संकुलों ने आये दिन अव्यवहारिक आदेशों के चलते सामूहिक रूप से खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौपा इस्तीफ़ा 

लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा क्षेत्र के रमियाबेहड़ विकास खण्ड के सभी संकुल शिक्षकों ने शिक्षा विभाग से आ रहे दिन प्रतिदिन के अव्यावहारिक आदेशों के अनुपालन से किया इनकार सभी संकुल शिक्षकों ने मिलकर एक साथ खंड शिक्षा अधिकारी रमियाबेहड़ को अपना इस्तीफा सौंपा।

सभी संकुलशिक्षकों ने लिखा है कि हम लोगों को संकुल शिक्षक नियुक्त किया गया था जिसका कार्य समय पूरा हो चुका है वर्तमान समय में हम लोगों पर शिक्षण कार्य के अतिरिक्त अन्य विभागीय कार्यों का भार बढ़ता जा रहा है।

जिससे अपने मूल विद्यालय के बच्चों का शिक्षण बाधित होता है एवं तय समय पर निपुण लक्ष्य प्राप्त करना भी आसान न होगा। इसलिए हम  सभी लोगों को शिक्षक संकुल पद से कार्य मुक्त किया जाए जिससे हम सभी लोग शासन की मंशानुरूप अपने विद्यालय में अपने बच्चों के साथ  मिलकर निपुण लक्ष्य हासिल कर सकें एवं अपने शैक्षिक कर्तव्यों का समुचित निर्वहन कर सकें।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org