IMP /URGENT / समयबद्ध, समस्त BSA / BEO / DC ट्रेनिंग कृपया विशेष ध्यान दें :
IMP /URGENT / समयबद्ध, समस्त BSA / BEO / DC ट्रेनिंग कृपया विशेष ध्यान दें :

आप सभी अवगत हैं कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा *डिजिटल माध्यमों से शैक्षणिक गतिविधियों को प्रभावी बनाये जाने के दृष्टिगत डिजिटल इनिशिएटिव के अंतर्गत प्राथमिकता पर 3 कार्यक्रमों का क्रियान्वयन* किया जा रहा है :
उक्त के सम्बन्ध में विभाग द्वारा विस्तृत एवम स्पष्ट निर्देश प्रेषित किये गये हैं । तत्क्रम में जनपदों में टेबलेट की आपूर्ति एवम स्मार्ट क्लास तथा ICT लैब की स्थापना का कार्य शीर्ष प्राथमिकता पर किया जा रहा है ।
कतिपय जनपदों से की गयी पृच्छा एवम आपूर्तिकर्ताओं द्वारा दी गयी सूचना के क्रम में निम्नवत निर्देशित किया जाता है :
1. लर्निंग रेसोर्स पैकेज के अंतर्गत टेबलेट की आपूर्ति UDISE + डेटा के आधार पर परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के लिये की जा रही है । अतः प्रेषित निर्देशानुसार एवम संलग्न सूची के अनुसार ही टेबलेट वितरण का कार्य किया जाय । यदि परिषदीय प्राथमिक विद्यालय से भिन्न कोई विद्यालय उल्लिखित सूची में है , तो उक्त के सम्बन्ध में राज्य परियोजना कार्यालय को अवगत कराया जाएगा । विभागीय निर्देश से भिन्न कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी जायेगी ।
2. टेबलेट उपयोग हेतु सिम कार्ड का क्रय कंपोजिट ग्रांट से किया जायेगा ।
3. स्मार्ट क्लास की स्थापना हेतु BSA , BEO एवम DC TRAINING द्वारा विद्यालयों का आगामी सप्ताह में अनिवार्य रूप से निरीक्षण कर लिया जाय तथा BSA एवम BEO द्वारा उक्त कार्य का व्यक्तिगत अनुश्रवण किया जाये तथा सम्बन्धित प्रधानाध्यापक को मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाये ।
6. BRC प्रांगण में स्थानाभाव की दशा में निकटस्थ परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में ICT लैब की स्थापना की जायेगी ।
7. उक्त के सम्बन्ध में SOP ( Standard operating procedure ) इसी सप्ताह आपके साथ साझा किया जायेगा ।
उक्त कार्य समयबद्ध एवम शासन की प्राथमिकता का कार्य है । इस कार्य में पूर्ण पारदर्शिता अपेक्षित है ।
All the best .