यूपी के परिषदीय शिक्षकों को अनिवार्य रूप से 30 सितंबर तक QUIZE-5 में करना होगा प्रतिभाग, दीक्षा, असेसमेंट और प्रोजेक्ट i-SMART के लिंक हुए एक्टिव।
यूपी के परिषदीय शिक्षकों को अनिवार्य रूप से 30 सितंबर तक QUIZE-5 में करना होगा प्रतिभाग, दीक्षा, असेसमेंट और प्रोजेक्ट i-SMART के लिंक हुए एक्टिव।
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में समय पर होने वाले प्रशिक्षण के क्रम में शिक्षकों हेतु साप्ताहिक दीक्षा कंटेंट के लिंक जारी किए गए। पूर्व के विज्ञान और गणित कंटेंट के लिंक को सभी शिक्षकों द्वारा 10 अभिभावकों और बच्चों से साझा करने का निर्देश जारी किया गया है।
इसके अलावा बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में Project i Smart गणित विषय के लिए कक्षा 6 के इकाई 4 के सांख्यिकी अभ्यास प्रश्न, कक्षा 7 इकाई 7 वाणिज्य गणित अभ्यास प्रश्न, और कक्षा 8 के इकाई 9 समांतर रेखाओं के अभ्यास प्रश्न के सभी लिंक एक्टिवेट कर दिए गए।
सभी शिक्षकों और रिसोर्स पर्सन की क्षमता वृद्धि हेतु दीक्षा के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण का लिंक जारी कर दिया गया है जो 30 नवंबर तक एक्टिवेट रहेगा। प्रशिक्षण से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी का लिंक भी एक्टिवेट किया गया है।
उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षकों और रिसोर्स पर्सन की क्षमता वृद्धि हेतु निपुण लक्ष्य एप के डेमो, नेट परीक्षा हेतु सरल अप के डेमो के साथ वीडियो व क्विज नंबर 5 भी दिए गए हैं। जिसके क्रम में दिशा निर्देश देकर कहा गया है कि सभी शिक्षक और रिसोर्स पर्सन इन वीडियो का अध्ययन करते हुए क्विज में 30 सितंबर तक अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करें।
नीचे सभी प्रकार के लिंक दिए गए हैं…
________________________________________________
3. पूर्व के विज्ञान कंटेंट:
सभी शिक्षक यह कंटेंट 10 अभिभावकों/बच्चों से साझा करके लॉगिन प्रोफाइल में District, Block, School का चयन कर प्रोफाइल को अपडेट करें।
________________________________________________
🔴 Assessment Links:
Project i-Smart:
Tuesday:
26th Sept. Sub: Maths
________________________________________________
🔴 Teaching Technique Links:
________________________________________________
इसके अलावा शिक्षक प्रशिक्षण (दीक्षा), उत्तर प्रदेश शिक्षक / रिसोर्स पर्सन की क्षमता वृद्धि हेतु दीक्षा के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया है।
प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां-
Monthly Courses
End Date: 30 Nov 2023
30 सितंबर, 2023 तक सभी शिक्षकों को Quiz में प्रतिभाग करना अनिवार्य
________________________________________________
शिक्षक प्रशिक्षण की जनपदवार वर्तमान स्थिति Dashboard पर प्रदर्शित की गई है।
⛔ Dashboard का लिंक
अंतिम तिथि: 30 सितंबर, 2023
शिक्षकों/रिसोर्स पर्सन की क्षमता वृद्धि हेतु निम्न वीडियो व Quiz No. 5 दिए जा रहे हैं:
⚫ निपुण लक्ष्य एप का डेमो: