Type Here to Get Search Results !

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 7 आईएएस और 22 पीसीएस अधिकारियों के तबादले

Sir Ji Ki Pathshala

अंकुर कौशिक बने यूपीआरआरडीए के सीईओ, कई जिलों के सीडीओ बदले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए सात आईएएस और 22 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस तबादला सूची में कई जिलों के मुख्य विकास अधिकारियों (CDO) और महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी शामिल हैं।


अंकुर कौशिक को मिली नई जिम्मेदारी

सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सुल्तानपुर के सीडीओ अंकुर कौशिक को उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण (UPRRDA) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है। उनके स्थान पर अब विनय कुमार सिंह, जो अब तक बिजनौर में एडीएम (प्रशासन) के पद पर तैनात थे, सुल्तानपुर के नए सीडीओ होंगे।


देवरिया और सुल्तानपुर में सीडीओ बदले

  • देवरिया के सीडीओ प्रत्यूष पांडेय को विशेष सचिव, समन्वय विभाग और अपर परियोजना समन्वयक, यूपी डास्प की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  • राजेश कुमार सिंह, सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, को देवरिया का नया सीडीओ बनाया गया है।

विकास प्राधिकरणों और विभागों में बदलाव

  • श्याम बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण, को विशेष सचिव, सिंचाई विभाग नियुक्त किया गया है।
  • लक्ष्मी एन., सीडीओ कानपुर देहात, को उपाध्यक्ष, मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण बनाया गया है।
  • विधान जायसवाल, परीक्षा नियंत्रक उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, को सीडीओ कानपुर देहात की जिम्मेदारी दी गई है।

पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले

पीसीएस अधिकारियों के स्तर पर भी बदलाव किए गए हैं।

  • नम्रता सिंह, जो अब तक नगर निगम लखनऊ में अपर आयुक्त के पद पर तैनात थीं, को अपर जिलाधिकारी (भू-अर्जन), लखनऊ नियुक्त किया गया है।

प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने की कवायद

सरकार का कहना है कि यह फेरबदल प्रशासनिक कार्यक्षमता बढ़ाने और विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से किया गया है। नए अधिकारियों से अपने-अपने पदों पर प्रभावी और पारदर्शी कार्य करने की अपेक्षा जताई गई है।

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 7 IAS और 22 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर




Top Post Ad

Bottom Post Ad