Type Here to Get Search Results !

वर्ष 2003 के बाद पहली बार मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण: मंगलवार से बीएलओ करेंगे घर-घर सत्यापन

Sir Ji Ki Pathshala

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निर्वाचन आयोग ने 22 साल बाद मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए बीएलओ का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। मंगलवार से प्रदेश के 1.62 लाख बूथ लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित करेंगे और उन्हें सही ढंग से भरने में सहायता करेंगे।

2003 की वोटर लिस्ट से मिल जाएगी बड़ी राहत

यदि किसी मतदाता का नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में दर्ज है, तो प्रक्रिया काफी सरल हो जाएगी। ऐसे लोगों को अपना गणना प्रपत्र भरकर 2003 की वोटर लिस्ट में दर्ज नाम की फोटोकॉपी बीएलओ को देनी होगी। यदि मतदाता का नाम उस वर्ष की सूची में नहीं है, लेकिन पिता या दादा का नाम मौजूद है, तो वह भी मान्य होगा।


विशेष गहन पुनरीक्षण SIR


2003 की वोटर लिस्ट चुनाव आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है। भरे हुए फार्म 4 दिसंबर तक बीएलओ को जमा करना अनिवार्य है।

प्रशिक्षण में दिए गए दिशा-निर्देश

सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ के जुपिटर हाल में SIR को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाधिकारी विशाख जी ने की।

इस दौरान बीएलओ को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों की विस्तृत जानकारी दी गई और बताया गया कि घर-घर पुनरीक्षण के दौरान किन नियमों का पालन अनिवार्य है। प्रशिक्षण में प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया।

दो प्रतियां मिलेंगी, दस्तावेज नहीं लिए जाएंगे

• बीएलओ प्रत्येक मतदाता को गणना प्रपत्र की दो प्रतियां उपलब्ध कराएंगे।

• आवश्यकता पड़ने पर बीएलओ प्रपत्र भरने में मदद भी करेंगे।

• फॉर्म वितरण व संग्रहण के दौरान किसी भी प्रकार के दस्तावेज मतदाता से नहीं लिए जाएंगे।

यूपी में 15.44 करोड़ मतदाता

वर्तमान में उत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में 15.44 करोड़ मतदाता पंजीकृत हैं। SIR को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

SIR की आगे की समय-सीमा

  • शुद्ध मतदाता सूची जारी - 9 दिसंबर 2025
  • आपत्तियां दाखिल करने की अवधि - 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026
  • आपत्तियों का निस्तारण - 9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026
  • अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन - 7 फरवरी 2026

निर्वाचन विभाग ने जनता से अपील की है कि वे इस प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग दें, ताकि मतदाता सूची को त्रुटिरहित और अद्यतन बनाया जा सके।

Tags
SIR

Top Post Ad

Bottom Post Ad