Type Here to Get Search Results !

केंद्रीय कर्मचारी 60 या 65 पर हों रिटायर,आश्रित को 67 साल तक ही मिलेंगी पूरी पेंशन

Sir Ji Ki Pathshala

प्रयागराज। केंद्रीय कर्मचारी 60 वर्ष की उम्र में रिटायर हों या 65 वर्ष पर, सेवानिवृत्ति के बाद पेंशनर के निधन पर आश्रित को 67 वर्ष की आयु या अधिकतम सात वर्ष (दोनों में जो भी कम हो) तक ही पूरी पेंशन मिलेगी। पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग की ओर से यह स्पष्टीकरण जारी किया गया है। नियम यह है कि यदि कोई पेंशनर 60 वर्ष की आयु में रिटायर होता है और इसके बाद पेंशनर का निधन हो जाता है तो आश्रित को अधिकतम सात वर्ष या निधन होने की तिथि से 67 वर्ष की उम्र पूरी करने तक ही पूरी फेमिली पेंशन का भुगतान किया जाएगा। 


Pension

इस व्यवस्था को लेकर उन विभागों में असमंजस था, जहां सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के डॉक्टर्सों की सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष है। स्पष्टीकरण में कहा है कि इन परिस्थितियों में भी अधिकतम 67 वर्ष की आयु अथवा सात वर्ष (जो भी कम हो) की व्यवस्था लागू रहेगी। एजीपी पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक हरिशंकर तिवारी व महामंत्री ऋषिकेशर उपाध्याय का कहना है कि सेवाकाल में कर्मचारी के निधन पर आश्रित को दस साल तक फुल फेमिली पेंशन देने का प्रावधान है।"

Top Post Ad

Bottom Post Ad