लखनऊ। प्रदेश सरकार ने 500 से अधिक नामांकन वाले परिषदीय विद्यालयों में छात्रों और शिक्षकों के लिए नई सुविधाओं के विस्तार की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इन विद्यालयों में स्टाफ रूम, मल्टीपरपज हॉल, क्लब रूम, आईसीटी लैब, मिड-डे मील शेड और शौचालय जैसी आवश्यक सुविधाओं के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने बताया कि इन विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल को और अधिक समृद्ध बनाने के लिए मूलभूत सुविधाओं को उन्नत किया जाएगा। इसके लिए चालू वित्तीय वर्ष में आवश्यक बजट की व्यवस्था भी की गई है।
उन्होंने बताया कि जिन विद्यालयों में 500 से अधिक छात्र नामांकित हैं और पर्याप्त भूमि उपलब्ध है, वे विद्यालय निर्धारित मानकों के अनुसार अपने प्रस्ताव भेज सकते हैं। इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी किया गया है, जिसमें उन्हें निर्देश दिया गया है कि विद्यालयों की भूमि उपलब्धता की जांच कर 15 नवंबर तक प्रस्ताव प्रस्तुत करें।
इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बड़े परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षण वातावरण में सुधार लाना है, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और शिक्षकों के लिए भी कार्य का अनुकूल माहौल तैयार किया जा सके।


Social Plugin