Type Here to Get Search Results !

Jio यूज़र्स के लिए खुशख़बरी! गूगल के साथ साझेदारी में 35,100 रुपये वाला Google AI Pro Plan अब 18 महीने तक बिल्कुल मुफ्त।

Sir Ji Ki Pathshala

मुंबई। रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा तोहफा घोषित किया है। कंपनी ने गूगल के साथ साझेदारी कर जियो सब्सक्राइबरों को 18 महीने तक गूगल एआई प्रो प्लान मुफ्त देने की घोषणा की है। इस योजना की बाजार कीमत लगभग 35,100 रुपये है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, जियो उपयोगकर्ताओं को इस प्लान के तहत दो टीबी क्लाउड स्टोरेज और गूगल के उन्नत एआई प्लेटफॉर्म जेमिनी 2.5 प्रो तक पहुंच मिलेगी। इसके साथ ही उपयोगकर्ताओं को ‘नैनो बनाना’ और ‘विओ 3.1 मॉडल’ के ज़रिए इमेज व वीडियो निर्माण की बेहतर क्षमता भी मिलेगी।


Gemini offer with Jio

शुरुआत में यह सुविधा 18 से 25 वर्ष की आयु के जियो यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी। हालांकि, इसके लिए ग्राहकों के पास जियो का 5जी अनलिमिटेड प्लान होना जरूरी है। कंपनी का कहना है कि जल्द ही इस योजना को सभी आयु वर्गों के उपभोक्ताओं तक विस्तारित किया जाएगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत की 1.45 अरब आबादी तक कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित सेवाएं पहुंचाना कंपनी का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि जियो और गूगल की साझेदारी से देश की डिजिटल यात्रा को नई गति मिलेगी।

वहीं गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि यह पहल भारत में तकनीकी नवाचार की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो गूगल के उन्नत एआई टूल्स को उपभोक्ताओं, व्यवसायों और डेवलपर्स तक पहुंचाने में मदद करेगी।

Top Post Ad

Bottom Post Ad