प्रेरणा पोर्टल पर छात्र उपस्थिति नहीं भरने वाले शिक्षकों का वेतन रुकेगा।
जनपद अयोध्या के बेसिक शिक्षा विभाग ने विद्यालयों में प्रेरणा पोर्टल पर छात्र उपस्थिति दर्ज न करने पर कड़ा रुख अपनाया है। विभागीय समीक्षा में पाया गया कि जिले के कई विद्यालय अब तक पोर्टल पर विद्यार्थियों की उपस्थिति अपडेट नहीं कर रहे हैं।शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पहले भी कार्यालय पत्र के माध्यम से सभी प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को प्रेरणा पोर्टल पर मासिक एवं अवकाश दिनों की उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद अपेक्षित अनुपालन नहीं किया गया।अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जिन विद्यालयों के शिक्षक पोर्टल पर छात्रों की उपस्थिति दर्ज नहीं करेंगे, उन शिक्षकों का अक्टूबर माह का वेतन आहरित नहीं किया जाएगा।
विभाग ने कहा कि यह आदेश अत्यंत महत्वपूर्ण और समयबद्ध है, तथा किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जनपद स्तर पर प्रेरणा पोर्टल की यह सख्ती विद्यालयों में अनियमितता कम करने और छात्र उपस्थिति निगरानी को दुरुस्त करने के उद्देश्य से अपनाई गई है।


 
 
 
 
 
 
.webp) 
 
 
 
Social Plugin