हाईकोर्ट के निर्देश के बाद परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति पर जल्द नई गाइडलाइन बनने की संभावना
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के एक लाख से अधिक परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग जल्द ही नई विस्तृत गाइडलाइन जारी करने की तैयारी में है। यह कार्रवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश के बाद शुरू की गई है, और संभावना है कि 30 अक्टूबर 2025 को होने वाली अगली सुनवाई से पहले दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाएंगे।
हाईकोर्ट ने तिंदवारी, बांदा के कंपोजिट विद्यालय की प्रधानाध्यापिका इंदिरा देवी की याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को स्कूलों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के आदेश दिए थे। अदालत ने मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव (बेसिक शिक्षा) और अन्य अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि स्कूलों में डिजिटल अटेंडेंस सिस्टम लागू किया जाए ताकि शिक्षकों की उपस्थिति का सटीक रिकॉर्ड रखा जा सके।


 
 
 
 
 
 
.webp) 
 
 
 
Social Plugin