Type Here to Get Search Results !

अखण्ड भारत के शिल्पकार भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष पर्यन्त मनाए जाने के सम्बन्ध में।

Sir Ji Ki Pathshala

 

अखण्ड भारत के शिल्पकार भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष पर्यन्त मनाए जाने के सम्बन्ध में।

देश के प्रथम गृह मंत्री एवं स्वतंत्र भारत के शिल्पी भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष (31 अक्टूबर 2025 तक) को पूरे देश में राष्ट्रव्यापी आयोजनों के साथ मनाया जा रहा है। भारत सरकार की पहलSardar@150 के तहत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, माय भारत प्लेटफॉर्म तथा राज्य सरकारों के सहयोग से विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिनका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, जनभागीदारी और कर्तव्यनिष्ठा की भावना विकसित करना है।

राज्य शासन एवं मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में प्रदेशभर के माध्यमिक विद्यालयों को सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर, 2025 को विशेष कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है। ये कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करेंगे, बल्कि उन्हें सरदार पटेल के जीवन मूल्यों से भी जोड़ेंगे।

निर्धारित कार्यक्रमों में  

  1. प्रातःकालीन सभा में राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई जाएगी।
  2. पोस्टर एवं बैनर सहित “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन होगा।
  3. संविधान निर्माण में सरदार पटेल की भूमिका पर संवाद, निबंध या काव्य गोष्ठी का संचालन किया जाएगा।  

इन गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को उस महान नेता के योगदान से परिचित कराया जाएगा, जिन्होंने 562 रियासतों का एकीकरण कर भारत की अखंडता सुनिश्चित की। सभी विद्यालयों से अपेक्षित है कि आयोजन के फोटो एवं रिपोर्ट ई-मेल (medhavitab2023@gmail.com) पर भेजी जाएं तथा प्रतिभागियों का विवरण निर्धारित Google लिंक पर अपलोड किया जाए।  

देशभर में इसी अवसर पर ‘एकता परेड’ और ‘राष्ट्रीय पदयात्रा’ जैसी भव्य पहलें गुजरात के एकतानगर, दिल्ली, लखनऊ, नोएडा सहित विभिन्न नगरों में भी आयोजित की जा रही हैं, जिनमें युवा, शिक्षक, स्वयंसेवी संगठन और जनप्रतिनिधि सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।

इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य है — सरदार पटेल के आदर्शों पर चलते हुए “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के स्वप्न को साकार करना और आने वाली पीढ़ी को यह संदेश देना कि एकता ही राष्ट्र की शक्ति है।

Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti


Top Post Ad

Bottom Post Ad