Type Here to Get Search Results !

उत्तर प्रदेश में शिक्षकों को जल्द मिलेगी BSA समेत वरिष्ठ पदों पर पदोन्नति, प्रक्रिया में तेजी

Sir Ji Ki Pathshala

उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों के प्रधानाध्यापक, उपप्रधानाचार्य और समकक्ष पदों पर कार्यरत शिक्षकों के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) सहित वरिष्ठ पदों पर पदोन्नति प्रक्रिया को तेज करने का फैसला लिया है। अधीनस्थ राजपत्रित से राजपत्रित (समूह ‘ख’) वर्ग के पदों पर पदोन्नति के लिए चयन समिति की बैठक जल्द बुलाने की तैयारियां चल रही हैं। शासन के विशेष सचिव उमेश चन्द्र ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव को बैठक की तिथि और समय तय करने हेतु औपचारिक पत्र भी भेजा है।

Teachers promotion for official rank

नवीनतम संशोधित नियमावली के अनुसार समूह ‘ख’ के आधे पद पदोन्नति के माध्यम से भरे जाएंगे। साथ ही पुरुष, महिला और खंड शिक्षाधिकारी वर्ग के लिए निर्धारित कोटे को संशोधित करते हुए अब हर वर्ग को लगभग समान हिस्सेदारी—33%, 33% और 34%—दी गई है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे पात्रता सूची, चरित्र पंजिका, वार्षिक प्रविष्टि, ब्राडशीट समेत सभी आवश्यक प्रमाण-पत्र लोक सेवा आयोग को जल्द उपलब्ध कराएं ताकि शिक्षकों के अफसर बनने का सपना जल्द साकार हो सके।

यह कदम प्रदेश के शिक्षकों के लिए उनकी पेशेवर प्रगति सुनिश्चित करने के साथ-साथ शिक्षा प्रशासन में भी मजबूती लाने वाला है। लंबे समय से प्रतीक्षित यह पदोन्नति अब शीघ्र ही संभव होगी।

Top Post Ad

Bottom Post Ad