परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले तीन लाख दो हजार विद्यार्थियों का निपुण असेसमेंट मॉक टेस्ट-2 आज
परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले तीन लाख दो हजार विद्यार्थियों का निपुण असेसमेंट मॉक टेस्ट-2 आज
शाहजहांपुर। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का निपुण असेसमेंट मॉक टेस्ट-2 शनिवार को होगा। इसमें तीन लाख दो हजार छात्र-छात्राएं अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन करेंगे। बीएसए ने पूरे जिले में टेस्ट कराने के लिए बीईओ को निर्देश जारी किए हैं।
विद्यालयों को निपुण बनाने के उद्देश्य से सोमवार को परिषदीय विद्यालयों में निपुण मॉक टेस्ट होगा। इसमें कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के प्रश्नपत्र शिक्षकों के व्हाट्सएप पर भेजे गए हैं। जिससे वे प्रश्नपत्र का प्रिंट निकलवाकर फोटो करा लें, अथवा ब्लैक बोर्ड पर लिखवाकर टेस्ट कराएं।
जबकि कक्षा छह से आठ तक के बच्चों के लिए हार्ड कॉपी में प्रश्नपत्र भेजे गए हैं। बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया कि कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिए ओएमआर शीट भेजी गई है।