इस राज्य के शिक्षक TET वाले आदेश के दायरे में नहीं आएंगे।

इस राज्य के शिक्षक TET वाले आदेश के दायरे में नहीं आएंगे।

पटना। बिहार में 2007 और 2008 को मिलाकर कुल 2.25 हजार को नियोजित शिक्षक बनाया गया। ये टीईटी पास नहीं थे। एक अप्रैल 2010 से टीईटी या एसटीईटी पास का ही नियोजन हुआ। 2010 से पहले नियोजित शिक्षकों की दक्षता परीक्षा ली थी। बाद में कोर्ट ने दक्षता पास को टीईटी के समकक्ष माना। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बिहार के शिक्षकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org