स्थानान्तरित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का डाटा मानव सम्पदा पोर्टल पर 25 अगस्त 2025 तक प्रत्येक स्थिति में अपडेट किए जाने के संबंध में।

स्थानान्तरित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का डाटा मानव सम्पदा पोर्टल पर  25 अगस्त 2025 तक प्रत्येक स्थिति में अपडेट किए जाने के संबंध में।

विषय:- मानव सम्पदा पोर्टल का डाटा अपडेट किये जाने के सम्बन्ध में ।

महोदय,

कृपया उपर्युक्त विषयक सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जो मानव सम्पदा का डाटा अपडेट किये जाने के सम्बन्ध में है ।

आप अवगत है कि अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण एवं अन्तर्जनपदीय पारस्पाकि स्थानान्तरण तथा अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण एवं अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण / समायोजन के अन्तर्गत स्थानान्तरित शिक्षक एवं शिक्षिका को उनके स्थानान्तरित जनपद / विद्यालय हेतु कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराने की कार्यवाही की गयी है। उक्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को मानव सम्पदा पोर्टल पर भी अनिवार्य रुप से कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराने के निर्देश दिये गये थे।

उपर्युक्त के क्रम में आपको पुनः निर्देशित किया जाता है कि स्थानान्तरण प्रक्रिया के अन्तर्गत स्थानान्तरित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का डाटा मानव सम्पदा पोर्टल पर दिनांक 25.08. 2025 तक प्रत्येक स्थिति में अपडेट कराना सुनिश्चित करें ।

संलग्नक - उक्तवत् ।

भवदीय
(सुरेन्द्र कुमार तिवारी) सचिव,
उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद,


Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org