Eco Clubs For Mission LiFE : ईको क्लब के तहत माह अगस्त 2025 में कराई जाने वाली प्रमुख गतिविधियों का विवरण देखें।

Eco Clubs For Mission LiFE : ईको क्लब के तहत माह अगस्त 2025 में कराई जाने वाली प्रमुख गतिविधियों का विवरण देखें। 

ईको क्लब के तहत माह अगस्त 2025 में कराई जाने वाली प्रमुख गतिविधियों का विवरण नीचे दिया जा रहा है। सुव्यवस्थित कार्य योजना बनाकर इन गतिविधियों का संचालन अगस्त माह में अनिवार्य रूप से कराएं।

पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण

  1. दिनांक 15 अगस्त को “स्वतंत्रता दिवस” के अवसर पर वृहद पैमाने पर पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन कराया जाय।
  2. जनसमुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए अभिभावकों/विद्यार्थियों की संगोष्ठी का आयोजन किया जाये, जिसमें कृषि विभाग से समन्वय कर विशेषज्ञ को भी आमंत्रित किया जाय। 
  3. कूड़े के वर्गीकरण, वर्गीकरण के आधार पर निस्तारण, वर्मी कम्पोस्ट खाद का खेती में उपयोग तथा कूड़े को जलाने पर होने वाले पर्यावरणीय नुकसान के बारे में जानकारी दी जाय ।
  4. विद्यालय में गीले कूड़े हेतु हरे रंग की बड़ी डस्टबिन तथा सूखे कूड़े हेतु नीले रंग की बड़ी डस्टबिन रखवाई जाये तथा विद्यार्थियों में गीला कूड़ा हरी डस्टबिन में तथा सूखा कूड़ा नीली डस्टबिन में एकत्रित करने की आदत विकसित की जाये। प्रत्येक कक्षा में हरी तथा नीली रंग की छोटी-छोटी दो डस्टबिन भी रखवाई जा सकती हैं।
  5. विद्यार्थी अपने आस-पास की प्राकृतिक वस्तुओं यथा- पेड़-पौधे, फूल, पक्षी, कीट-पतंगों, बादल एवं बदलते मौसम आदि का सतत् अवलोकन करें तथा अपने अनुभवों को प्रतिमाह फाइल / नोट बुक में लिखें तथा जांच हेतु नोडल शिक्षक को प्रस्तुत करें। माह अगस्त में उत्कृष्ट नोट बुक बनाने वाले 3 विद्यार्थियों को पुरस्कृत करें।

पर्यावरण संरक्षण के उपाय 

  • जागरूकता अभियान
  • ऊर्जा बचाएं 
  • प्रदूषण कम करें 
  • जल संरक्षण
  • प्रकृति से जुड़े 

वृक्षारोपण के उपाय 

  • पौधारोपण अभियान 
  • सही पौधों का चुनाव 
  • वृक्षारोपण
  • पौधों की देखभाल
  • स्मृतिवन / नर्सरी 

स्वच्छता के उपाय

  • स्वच्छता अभियान 
  • कूड़ा प्रबंधन 
  • स्वच्छता शपथ
  • शौचालयों का उपयोग
  • जागरुकता फैलाएं

Eco Clubs For Mission LiFE
ईको क्लब फॉर मिशन लाइफ | Eco Club for Mission LiFE

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org