SMC Meeting August 2025 : विद्यालय प्रबंध समिति (SMC) बैठक अगस्त 2025 का एजेंडा एवं कार्यवृत्त देखें और PDF डाउनलोड करें।

SMC Meeting August 2025 : विद्यालय प्रबंध समिति (SMC) बैठक अगस्त 2025 का एजेंडा एवं कार्यवृत्त देखें और PDF डाउनलोड करें।

विद्यालय प्रबंध समिति (SMC) बैठक माह अगस्त 2025 की बैठक का एजेंडा एवं कार्यवृत्त नीचे दिया जा रहा है। आप अपनी सुविधानुसार इसमें बदलाव कर सकते हैं। आप नीचे दिए लिंक से PDF कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।

SMC Meeting August 2025

एजेंडा सूचना

सेवा में,

विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यगण, ग्राम प्रधान एवं अभिभावकगण, आप सभी को सादर अवगत कराना है कि दिनांक 06 अगस्त 2025 दिन बुधवार को समय 12:30 से 01:30 बजे तक विद्यालय प्रबंध समिति की मासिक बैठक का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया जायेगा।

अतः आप सभी महानुभाव लोगों की इस बैठक में उपस्थिति प्रार्थनीय है। बैठक में ससमय प्रतिभाग करने का कष्ट करें। 

धन्यवाद

सूचना का माध्यम : मोबाइल फोन द्धारा, बच्चों द्वारा रसोइया द्वारा, स्वयं के सम्पर्क द्वारा

बैठक एजेंडा के बिंदु

बैठक में निम्न एजेंडा बिन्दुओं पर आवश्यक चर्चा होनी है -

  1. स्कूल चलो अभियान रैली एवं नामांकन पर चर्चा
  2. छात्र उपस्थिति एवं ठहराव
  3. डी. बी. टी. धनराशि
  4. स्वतंत्रता दिवस समारोह
  5. इको क्लब पर चर्चा
  6. निपुण भारत मिशन
  7. माता-उन्मुखीकरण कार्यक्रम
  8. अन्य बिंदु

बैठक कार्यवृत्त

महानिदेशक (स्कूल शिक्षा) के आदेश के क्रम में आज दिनांक 06/08/2025 दिन बुधवार को विद्यालय परिसर में एसएमसी अध्यक्ष श्री/श्रीमती (अध्यक्ष का नाम लिखें) की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आहूत की गयी। नियम के अनुसार बैठक का कोरम पूरा है। आज की बैठक में पूर्व बैठक की समीक्षा की गई और एजेंडा पढ़कर सुनाया गया एवं विद्यालय में निम्न एजेंडा बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी।

1- स्कूल चलो अभियान रैली एवं नामांकन पर चर्चा- स्कूल चलो अभियान (2.0) के संचालन एवं 31 जुलाई 2025 तक 6 वर्ष की आयु पूरी कर चुके समस्त बच्चों का नामांकन अनिवार्य रूप से किये जाने पर चर्चा की गई।

2- छात्र उपस्थिति एवं ठहराव पर चर्चा- विद्यालय में छात्र उपस्थिति और ठहराव (रोकथाम) को सुनिश्चित करने के लिए छात्रों के माता पिता एवं अभिभावकों से संपर्क स्थापित करने के साथ अन्य उपायों यथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अवसर की समानता, शैक्षिक माहौल में सुधार, गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन, बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करना, आकर्षक पाठ्यक्रम प्रदान करना और स्कूल के माहौल को सकारात्मक बनाने पर चर्चा की गई।

3- डीबीटी पर चर्चा- डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खातों में प्रेषित की गई ₹1200 की धनराशि का उपभोग बच्चों की यूनिफॉर्म, स्टेशनरी, जूता मौजा एवं बैग आदि पर ही खर्च किया जाए के लिए सदस्यों एवं अभिभावकों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा अभिभावकों को बच्चों की यूनिफॉर्म, स्टेशनरी, जूता मौजा एवं बैग आदि क्रय करने के लिए प्रेरित किया गया।

4- स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी पर चर्चा- 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस समारोह में सहभागिता के लिए अभिभावकों और सदस्यों को प्रेरित किया गया एवं बच्चों द्वारा किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम/गतिविधियां साझा करते हुए विस्तृत चर्चा की गई।। 

5. ईको क्लब पर चर्चा- इको क्लब के बारे में सभी अभिभावकों एवं सदस्यों को अवगत कराते हुए इस माह की थीम 'स्वच्छ और हरित भारत' की गतिविधियों पर चर्चा की गई तथा विद्यालय के साफ सफाई एवं सदस्यों की सहभागिता पर चर्चा की गई।

6. निपुण भारत मिशन पर चर्चा- निपुण भारत मिशन के तहत कक्षा 1 से 8 तक के लिए नए दिशा-निर्देशों को सदस्यों के साथ साझा किया गया।

7. माता-उन्मुखीकरण कार्यक्रम पर चर्चा- माह अगस्त में आयोजित होने वाली माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम की बैठक में प्रतिभाग के लिए सभी अभिभावकों एवं सदस्यों को प्रेरित किया गया।

बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सूक्ष्म जलपान के साथ बैठक का समापन किया गया।

Note : This is a demo. Make sure according to your need. 

👉 डाउनलोड PDF फाइल


Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org