भारतीय रेलवे ने लॉन्च किया नया सुपर 'RailOne' ऐप, टिकट बुकिंग सहित मिलेंगी ये सुविधाएं

भारतीय रेलवे ने लॉन्च किया नया सुपर 'RailOne' ऐप, टिकट बुकिंग सहित मिलेंगी ये सुविधाएं

नई दिल्ली, भारतीय रेल ने यात्रियों की सभी आवश्यक सेवाओं के लिए एक वन स्टाप समाधान निकाला है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को 'RailOne' नामक सुपर एप लांच किया। इसके माध्यम से टिकट बुकिंग से लेकर शिकायत दर्ज कराने तक की सभी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। इस एप से अब यात्रियों को अलग-अलग एप डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 'रेलवन' एप के माध्यम से रेलवे से संबंधित नौ प्रकार की सुविधाएं एक ही जगह पर मिलेंगी। हालांकि, IRCTC पर टिकटों का आरक्षण जारी रहेगा।

'RailOne' एप यूजर्स के लिए स्पेस बचाने में भी सहायक है, क्योंकि अब उन्हें विभिन्न सेवाओं के लिए अलग-अलग एप रखने की आवश्यकता नहीं होगी। इस एप में सिंगल साइन- आन की सुविधा भी है, जिसमें एम-पिन या बायोमेट्रिक के जरिए लॉगिन किया जा सकता है। रेल मंत्री ने नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में रेल सूचना प्रणाली केंद्र (क्रिस) के 40वें स्थापना दिवस पर इस एप का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस एप के माध्यम से यात्रियों का रेलवे से संबंध बेहतर होगा और रेलवे को विकास यात्रा का इंजन बनाने का प्रयास किया जा रहा है। 'RailOne' एप इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

इस एप के माध्यम से यात्रियों को आरक्षित और अनारक्षित टिकट, जनरल प्लेटफार्म टिकट, मासिक सीजन पास, ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस, पीएनआर स्टेटस चेक करने, रेलवे फूड आर्डरिंग सुविधा, शिकायत और रेल हेल्पलाइन सेवा जैसी सुविधाएं प्राप्त होंगी। 

इस ऐप को Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org