Type Here to Get Search Results !

प्रतापगढ़ : परिषदीय शिक्षकों के लिए अंतः जनपदीय स्थानांतरण / समायोजन हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू

Sir Ji Ki Pathshala

प्रतापगढ़ : परिषदीय शिक्षकों के लिए अंतः जनपदीय स्थानांतरण / समायोजन हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू

प्रतापगढ़: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रतापगढ़ ने परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों और सहायक अध्यापकों के स्वैच्छिक एवं अंतर्जनपदीय स्थानांतरण/समायोजन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का आदेश जारी किया है। यह कदम शिक्षकों की सुविधा और शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार लाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

जारी आदेश के अनुसार, 27 जुलाई 2025 से वर्ष 2011 से पूर्व नियुक्त उन शिक्षकों के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू कर दी गई है, जो गंभीर बीमारी या अन्य आवश्यक परिस्थितियों के कारण स्वैच्छिक स्थानांतरण चाहते हैं।

सामान्य स्थानांतरण और समायोजन के इच्छुक प्रधानाध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 01 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। शिक्षकों को इसी अवधि के भीतर अपने आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से जमा करने होंगे।

खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं। उन्हें 01 अगस्त 2025 को शाम 5:00 बजे तक सभी प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन कर, आवश्यक अभिलेखों के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना होगा। इसके बाद, खंड शिक्षा अधिकारी 02 अगस्त 2025 को अंतर्जनपदीय स्थानांतरण और समायोजन हेतु स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय जाँच या अनुशासनात्मक कार्रवाई लंबित है, उनके स्थानांतरण पर विचार नहीं किया जाएगा। इस पहल से जिले के हजारों शिक्षकों को लाभ मिलने की उम्मीद है, जिससे वे अपनी सुविधानुसार कार्यस्थल का चयन कर सकेंगे।

Top Post Ad

Bottom Post Ad