राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) के 7466 पदों पर भर्ती के लिए 50 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने कराया ओटीआर
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) के 7466 पदों पर भर्ती के लिए 50 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने कराया ओटीआर
प्रयागराज। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) के 7466 पदों पर भर्ती के लिए 15 जुलाई को विज्ञापन जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर एकल अवसरीय पंजीकरण (ओटीआर) की संख्या में तेजी आई है। छह दिन में ही 50 हजार से अधिक नए अभ्यर्थियों ने ओटीआर प्राप्त किया है। 14 जुलाई तक तकरीबन 21.70 लाख अभ्यर्थियों को ओटीआर नंबर हो चुके थे। उसके बाद से अब तक 22,25,305 अभ्यर्थियों ने नया पंजीकरण नंबर प्राप्त किया है।
वर्तमान में 22,26,555 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है जिनमें से 22,25,909 का सत्यापन हो चुका है और 22,25,305 का ओटीआर नंबर आवंटित किया जा चुका है। आयोग ने जनवरी 2023 में ओटीआर की व्यवस्था लागू की थी। इससे अभ्यर्थियों को आयोग की विभिन्न चयन परीक्षाओं के लिए बार-बार व्यक्तिगत विवरण नहीं देना होता।
आवेदक को अपना फोटो और हस्ताक्षर केवल एक बार अपलोड करने की जरूरत होती है। इससे पहले आयोग ने 2018 में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती जारी की थी। सात साल बाद इस भर्ती के लिए 28 जुलाई से शुरू होने जा रहे ऑनलाइन आवेदन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है।