प्रदेश के 68,913 ड्राप आउट बच्चों को मिलेगा 9 महीने का विशेष प्रशिक्षण, 01 अगस्त 2025 से शुरू होगा अभियान
प्रदेश के 68,913 ड्राप आउट बच्चों को मिलेगा 9 महीने का विशेष प्रशिक्षण, 01 अगस्त 2025 से शुरू होगा अभियान
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में आउट आफ स्कूल (Out of School Children) करीब 68,913 बच्चों को दोबारा स्कूल से जोड़ने के लिए एक अगस्त (01 August 2025) से विशेष अभियान शुरू किया जाएगा। निर्माण कार्य, मजदूरी, अन्य काम या भीख मांगने जैसे कारणों से ये बच्चे स्कूलों से दूर हैं। विशेष प्रशिक्षण से इन्हें दोबारा स्कूल से जोड़ा जाएगा। राज्य परियोजना निदेशक ने इस संबंध में सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। यह अभियान अगले वर्ष 31 मार्च 2026 तक चलेगा।
- शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को नियमित स्कूल शिक्षा के लिए तैयार किया जाएगा।
- 68 हजार से अधिक बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए एक अगस्त से अभियान।
- स्कूल से छूटे हुए बच्चों को दिया जाएगा नौ माह के ब्रिज कोर्स के जरिये विशेष प्रशिक्षण।
- राज्य परियोजना निदेशक ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिया निर्देश।
समग्र शिक्षा अभियान के तहत यूनिसेफ के सहयोग से 'शारदा पोर्टल' विकसित किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से सात से 14 वर्ष की आयु के उन बच्चों को चिह्नित किया जाता है जो पिछले 45 दिन से अधिक समय से बिना किसी सूचना के स्कूल नहीं आ रहे हैं। उन्हें आउट आफ स्कूल माना गया है। इन बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार उचित कक्षा में दाखिला दिलाया जाएगा। इसके लिए उन्हें नौ माह का ब्रिज कोर्स का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे नियमित कक्षा में पढ़ने के योग्य बन सकें। ऐसे बच्चों के प्रशिक्षण के लिए हर स्कूल में एक नोडल शिक्षक नामित किया जाएगा जो बच्चों के प्रशिक्षण और प्रबंधन का जिम्मा संभालेंगे।