RTE के तहत प्री-प्राईमरी कक्षा में आवंटित बच्चों का नामांकन आयु संगत कक्षा में किये जाने के सम्बन्ध में।

RTE के तहत प्री-प्राईमरी कक्षा में आवंटित बच्चों का नामांकन आयु संगत कक्षा में किये जाने के सम्बन्ध में।

उपर्युक्त विषयक अवगत कराना है कि आर०टी०ई० योजना के तहत प्रवेश हेतु आयु सीमा 03 वर्ष से 07 वर्ष तक है। जिसके कम में जिन बच्चों की उम्र आवेदन करते समय 06 वर्ष से 07 वर्ष के बीच होती है उनको प्रवेश हेतु कक्षा 01 आवंटित होती है। इसके अतिरिक्त 03 वर्ष से 06 वर्ष की उम्र के बीच के बच्चों को कक्षा प्री-प्राईमरी आवंटित होती है। जिसके कम में निम्न विवरण के अनुसार उन्हें आयु संगत कक्षा में प्रवेश दिया जाना है-

  1. उम्र 03 वर्ष से 04 वर्ष तक नर्सरी
  2. उम्र 04 वर्ष से 05 वर्ष तक के०जी०/एल० के०जी
  3. उम्र 05 वर्ष से 06 वर्ष तक यू०के०जी०
  4. उम्र 06 वर्ष से 07 वर्ष तक कक्षा 1

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org