स्वैच्छिक अन्तःजनपदीय स्थानांतरण एवं समायोजन द्वितीय चरण हेतु आवेदन 24 जुलाई 2025 से, देखें समय सारिणी और आवेदन करने हेतु Link
स्वैच्छिक अन्तःजनपदीय स्थानांतरण एवं समायोजन द्वितीय चरण हेतु आवेदन 24 जुलाई 2025 से, देखें समय सारिणी और आवेदन करने हेतु Link
आप PS या UPS में सहायक या इंचार्ज पद पर हैं साथ ही आपका स्कूल सरप्लस में है, यदि आप ट्रांसफर की चाह रखते हैं तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अवश्य करें। समायोजन 2.0 में भी आप न्यूनतम 1 और अधिकतम 25 स्कूलों का विकल्प भर सकते हैं।
👉 यदि आप PS या UPS में हेड हैं और आपका स्कूल सरप्लस में शामिल है तो अपने सबसे घनिष्ठ मित्र से सलाह लेने के बाद ही रजिस्ट्रेशन करने या न करने का निर्णय लीजियेगा।
नोट- ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षक ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का विकल्प भरेंगे और नगर क्षेत्र के शिक्षक नगर क्षेत्र के स्कूलों का विकल्प भरेंगे।
👉 यदि आपका स्कूल सरप्लस लिस्ट में होगा तभी आप लॉगिन कर पाएंगे। अन्यथा INVALID बताएगा।
समायोजन 2.0 (Exclusive) 🚩
समायोजन 2.0 की खास बातें -:
- ये समायोजन 2.0 भी पूरी तरह से स्वैच्छिक है।
- इसमे भी पिछले सत्र की यूडाइस पोर्टल पर उपलब्ध छात्र-संख्या के आधार पर ही सरप्लस और डेफिसिट का निर्धारण होगा।
- शिक्षक एवं शिक्षिका की वरीष्ठता के आधार पर उनके द्वारा स्वेच्छा से दिए गए 25 विद्यालयों के विकल्प के आधार पर ऑनलाइन प्रदर्शित रिक्तियों के सापेक्ष पदवार व संवर्गवार स्थानान्तरित किया जायेगा।
- कुल मिलाकर ये समायोजन 2.0 भी पिछली बार आवेदन न कर पाने वालों को एक औऱ मौक़े के रूप मे ही है।
- सरप्लस सहायक अध्यापको, प्रधानाध्यापकों, जूनियर में विषय विसंगति वाले इस सुपरफास्ट व अंतिम स्वैच्छिक सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
फॉर्म भरने से पहले 4 चीजें तैयार रखें -
- Photo I.D.
- Photo (JPG/JPEG within 100 kb)
- Signature (Less than 100 kb)
- कम से कम 1 स्कूल अधिकतम 25 स्कूल of Your choice
*आदेश के अनुसार अंतिम तिथि 27 जुलाई है।
स्वैच्छिक अन्तःजनपदीय स्थानांतरण एवं समायोजन 2.0
क्र. सं. | कार्यवाही | दिनांक |
---|---|---|
1 | Udise पोर्टल पर Deficit और Surplus विद्यालयों की सूची ऑनलाइन प्रदर्शित किया जाना | 23-07-2025 तक |
2 | शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जाना | 24-07-2025 से 27-07-2025 तक |
3 | BSA द्वारा ऑनलाइन सत्यापन एवं डाटा लॉक किया जाना | 28-07-2025 |
4 | स्थानांतरण की सूची निर्गत करना | 30-07-2025 |
🔗 आवेदन इस लिंक से करें 👇
https://intradistricttransfer.upsdc.gov.in/ApplicantLogin_intra.aspx