वर्ष 2025-26 में इन्स्पायर अवार्ड 'मानक' योजनान्तर्गत कक्षा-6-12 में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं के ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया 15 जून से 15 सितम्बर 2025 के मध्य पूर्ण कराने के सम्बन्ध में

वर्ष 2025-26 में इन्स्पायर अवार्ड 'मानक' योजनान्तर्गत कक्षा-6-12 में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं के ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया 15 जून से 15 सितम्बर 2025 के मध्य पूर्ण कराने के सम्बन्ध में।

इंस्पायर योजना के लिए कर सकते हैं आवेदन, चयन होने पर मिलेंगे 10 हजार रुपये

लखनऊ। वैज्ञानिक नवाचार को बढ़ावा देने वाली इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के लिए कक्षा छह से 12 तक के बच्चे आवेदन कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया जारी है।

आवेदन का लिंक : https://inspireawardsdst.gov.in

संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक लखनऊ मंडल डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि आवेदन में समस्या आने पर उनके कार्यालय में तैनात मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार से सीधे या उनके मोबाइल नंबर 9415012946 पर दोपहर 12 से शाम चार बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

इस बार 12वीं तक बच्चों को इस योजना में शामिल होने का अवसर दिया गया है। इससे पहले 10वीं तक के बच्चे ही आवेदन के पात्र थे। आवेदन के दौरान बच्चे को अपना वैज्ञानिक नवाचारी आईडिया अपलोड करना होगा। योजना में चयनितों को सहायता राशि के रूप में दस हजार रुपये दिए जाएंगे।




Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org