प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में चल रही बाल वाटिका को सशक्त बनाने हेतु 8800 ईसीसीई एजूकेटर्स की भर्ती के बारे में जानें सब कुछ

प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में चल रही बाल वाटिका को सशक्त बनाने हेतु 8800 ईसीसीई एजूकेटर्स की भर्ती के बारे में जानें सब कुछ 

ईसीसीई (ECCE) शिक्षक भर्ती – उत्तर प्रदेश 2025-26

➣ कुल पदों की संख्या:

  • कुल पदों की संख्या: 8800 पद भरे जाएंगे।
  • प्रत्येक ब्लॉक में पद: 75 पद प्रति ब्लॉक निर्धारित हैं।

➣ मानदेय (वेतन):

  • प्रति शिक्षक ₹10,313/- प्रतिमाह दिया जाएगा।

➣ लक्ष्य आयु वर्ग:

  • 3 से 6 वर्ष के बच्चों को प्रारंभिक बाल देखभाल एवं शिक्षा (Early Childhood Care and Education) दी जाएगी।

➣ शैक्षणिक योग्यता:

  • उम्मीदवार स्नातक (Graduate) होना चाहिए।
  • बाल शिक्षा से जुड़े प्रशिक्षण प्राप्त उम्मीदवारों को वरीयता दी जा सकती है।

➣ चयन प्रक्रिया:

  • पारदर्शी और मेरिट आधारित चयन होगा।
  • चयन प्रक्रिया में राउंड (जैसे इंटरव्यू/परीक्षा) शामिल हो सकते हैं।

लखनऊ। परिषदीय प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में चल रही बाल वाटिका को सशक्त बनाने के लिए 8800 अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन (ECCE) एजुकेटर रखे जाएंगे। शिक्षा मंत्रालय ने इसकी सहमति देते हुए 113.30 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है। बेसिक शिक्षा विभाग इनको संविदा पर 11 महीने के लिए रखेगा। इन्हें 10313 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा।

प्रदेश के 1.33 लाख परिषदीय विद्यालयों में से 70 हजार से अधिक में को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किया जाता है। यहां पर बाल वाटिका के रूप में तीन से छह साल तक के बच्चों की पढ़ाई होती है। वर्तमान में इसका जिम्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व संबंधित स्कूल का शिक्षक नोडल की भूमिका निभाता है।

बेसिक शिक्षा विभाग के उप सचिव आनंद कुमार सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ECCE एजुकेटर संबंधित विद्यालयों के आंगनबाड़ी केंद्र को बाल वाटिका के रूप में विकसित करने, यहां नामांकित तीन से छह साल के बच्चों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा देने का काम करेंगे।

डीएम की अध्यक्षता वाली समिति करेगी चयन

उप सचिव ने कहा है कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली आठ सदस्यीय समिति ईसीसीई एजुकेटर का चयन करेगी। इसमें डायट प्राचार्य, बीएसए, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी आदि शामिल होंगे। ईसीसीई एजुकेटर के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक गृह विज्ञान मुख्य विषय के साथ 50 फीसदी अंकों के साथ पास हो या नर्सरी अध्यापक शिक्षा, एनटीटी, सीटी नर्सरी, डीपीएसई का दो साल का डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता हो। वहीं आवेदक की आयु 40 साल से अधिक नहीं होगी।

10684 की चल रही चयन प्रक्रिया

वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए भी शिक्षा मंत्रालय ने प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में बाल वाटिका के लिए 10684 ईसीसीई एजुकेटर रखने की सहमति व बजट स्वीकृत किया है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इनके चयन की भी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस तरह नए शैक्षिक सत्र में बाल वाटिका को लगभग 20 हजार ईसीसीई एजुकेटर मिल जाएंगे। जो बच्चों की पढ़ाई के लिए बेहतर सहयोग करेंगे।

ये होंगे प्रमुख काम व दायित्व

  • तीन से छह साल के बच्चों को औपचारिक शिक्षा के लिए तैयार करना
  • पांच से छह साल के बच्चों पर ध्यान देते हुए निपुण भारत मिशन का लक्ष्य पाना
  • अभिभावकों के साथ बैठक कर बच्चों की प्रगति से अवगत कराना
  • बच्चों के विकास से संबंधित इंडीकेटर से संबंधित चाइल्ड प्रोफाइल तैयार करना

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org