शैक्षिक सत्र 2025-26 में अभियान के रूप में परिवार सर्वेक्षण का प्रथम चरण 01 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक, देखें महत्वपूर्ण निर्देश
शैक्षिक सत्र 2025-26 में अभियान के रूप में परिवार सर्वेक्षण का प्रथम चरण 01 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक, देखें महत्वपूर्ण निर्देश
शैक्षिक सत्र 2025-26 में जनपद के समस्त 06-14 आयु वर्ग के आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन एवं आयु संगत कक्षा में नामांकन विद्यालय के प्रधानाध्यापकों / अध्यापकों/शिक्षामित्रों/अनुदेशकों / बी०टी०सी० प्रशिक्षुओं/स्वयं सेवी संस्थाओं/अन्य विभागों के कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर परिवार सर्वेक्षण के माध्यम से किया जाएगा। विद्यालयों से सेवित बस्तियों / मजरों / वाडों में स्थित परिवारों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक, अध्यापक, शिक्षा मित्र, अनुदेशकों के मध्य यथा सम्भव बराबर-बराबर बाँटकर सर्वेक्षण किया जाएगा।
- शैक्षिक सत्र 2025-26 में अभियान के रूप में परिवार सर्वेक्षण का प्रथम चरण दिनाँक 01.07.2025 से 31.07.2025 तक तथा दूसरा चरण दिनाँक 16.08.2025 से 15. 09.2025 तक संचालित किया जाएगा।
- परिवार सर्वेक्षण प्रपत्र (संलग्नक-१) को विद्यालय स्तर पर सुरक्षित रखा जाएगा तथा प्रथम चरण के परिवार सर्वेक्षण प्रपत्रों के विवरण को दिनांक 31.08.2025 तक एवं दूसरे चरण के परिवार सर्वेक्षण प्रपत्रों के विवरण को दिनांक 30.09.2025 तक प्रेरणा पोर्टल के ‘परिवार सर्वेक्षण DCF पर प्रधानाध्यापकों द्वारा अपलोड किया जाएगा। गत वर्ष परिवार सर्वेक्षण में यदि कोई परिवार सर्वेक्षण से वंचित रह गया है तो ऐसे परिवारों का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। यदि कोई सदस्य सर्वेक्षण से छूट गया है या बर्तमान में परिवार का सदस्य नहीं है तो ऐसे परिवार के सदस्यों के विवरण को एडिट किया जायेगा।



