11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन किये जाने के संबंध में दिशा-निर्देश देखें।

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन किये जाने के संबंध में दिशा-निर्देश देखें।

योग सप्ताह एवं 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून, 2025) के भव्य आयोजन हेतु विस्तृत दिशा निर्देश निर्गत किये गए हैं। इस वर्ष आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम "एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग" है।

11th International Yoga Day 2025

11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग पर आधारित जनपद स्तरीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं को आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके अंतर्गत योग दिवस में अधिक से अधिक सभी वर्ग एवं सभी उम्र के लोगों को योग से जोड़े जाने के लिये निम्न प्रतियोगिताओं को जनपद स्तर एवं राज्य स्तर पर आयोजित किया जाना है -

  1. निबन्ध प्रतियोगिता
  2. स्लोगन प्रतियोगिता
  3. योग चित्रकला प्रतियोगिता
  4. योगासन प्रतियोगिता

उक्त प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु आयुष विभाग द्वारा तैयार किए गये पोर्टल पर प्रतियोगिता वाले सेक्शन में क्लिक करने पर उक्त 4 सेक्शन प्रदर्शित होगें। उनमें जिस प्रकार की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना है, उसमें क्लिक करने पर upload करने का विकल्प एवं कुछ जानकारी जैसे 1. नाम, 2. पिता का नाम 3. मोबाइल नं0 4. उम्र 5. जनपद भरने के लिये प्रदर्शित होगें। जिन्हें भरकर upload विकल्प पर प्रतियोगिता की प्रविष्टी जैसे निबन्ध, स्लोगन, योगकला की कृति एवं योगासन का वीडियो अपलोड करते हुये Submit का बटन दबाया जायेगा ।

जनपद स्तर की प्रतियोगिता में उपयुक्त समितियों का गठन करते हुये दिनांक 16.06.2025 के सांय 5:00 बजे तक प्राप्त प्रविष्टियों पर पाँच विजेताओं का चयन किया जायेगा। उक्त चयनित पाँच विजेताओं की प्रविष्टियों को सम्बन्धित क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारियों द्वारा राज्य स्तर पर प्रतियोगिता हेतु पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा । जनपद स्तर के समस्त विजेताओं की प्रविष्टियों को राज्य स्तर पर गठित समितियों द्वारा मूल्यांकन करते हुये, प्रत्येक प्रतियोगिता हेतु पाँच विजेताओं को चयनित किया जायेगा, जिन्हें पुरस्कृत किया जायेगा ।

उक्त प्रतियोगिताओं की प्रविष्टियों के मूल्यांकन हेतु क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी द्वारा गठित समितियों का अनुमोदन जनपद के जिलाधिकारी द्वारा लिया जाना आवश्यक होगा। जनपद स्तर पर योग दिवस पर आयोजित उक्त प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 21 जून 2025 के मुख्य कार्यक्रम में प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

राज्य स्तर पर चयनित विजेताओं को निम्नवत पुरस्कार की राशि निर्धारित होगी:- 

राज्य स्तर

  • प्रथम पुरस्कार 21000/-
  • द्वितीय पुरस्कार 11000/-
  • तृतीय पुरस्कार 5100/-
  • चतुर्थ पुरस्कार 2100/-
  • पंचम पुरस्कार 1100/-

(1) निबन्ध प्रतियोगिता : 

योग पर आधारित निम्न विषयों पर न्यूनतम् 800 एवं अधिकतम् 1000 शब्दों का सारगर्भित हिन्दी भाषा में टाइप किए हुये निबन्ध को पोर्टल पर अपलोड किया जाना होगा।

  • योग का मेरे जीवन पर प्रभाव
  • योग का मानसिक रोगों पर प्रभाव
  • योग का वैज्ञानिक महत्व
  • एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिये योग

(2) स्लोगन प्रतियोगिता :

स्लोगन न्यूनतम दो अथवा अधिकतम चार लाइन का होना चाहिये। हिन्दी भाषा में टाइप किये हुये स्लोगन को पोर्टल पर अपलोड किया जाना होगा।

(3) योग चित्रकला प्रतियोगिता :

योग पर आधारित पोस्टर (70x56 सेमी) हाथ से बनाकर, उसका स्वच्छ एवं साफ फोटो पोर्टल पर अपलोड किया जाना होगा।

(4) योगासन प्रतियोगिता : 

योगासन का वीडियो अधिकतम 01 मिनट का बनाकर पोर्टल पर अपलोड किया जाना होगा।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org