Aadhar Card Update : क्यूआर कोड आधारित नए मोबाइल ऐप से घर बैठे आधार कार्ड में हो सकेंगे कई बदलाव

Aadhar Card Update : क्यूआर कोड आधारित नए मोबाइल ऐप से घर बैठे आधार कार्ड में हो सकेंगे कई बदलाव

नई दिल्ली। आधार कार्ड में बदलाव कराने के लिए अब बार-बार आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं होगी। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण एक नया क्यूआर कोड आधारित मोबाइल ऐप लाने की तैयारी में है, जिसके जरिए घर बैठे ही आधार कार्ड अपडेट किया जा सकेगा। ऐप के जरिए पता, मोबाइल नंबर, नाम और जन्म तिथि में बदलाव किया जा सकेगा।

बताया जा रहा है कि प्राधिकरण ने क्यूआर कोड आधारित नया ऐप विकसित किया है। इसके अलावा एक लाख आधार मशीनों में से करीब 2,000 को नए ऐप और टूल से जोड़ा गया है। अब जल्द ही घर बैठे फिंगरप्रिंट और आइरिस देने के अलावा बाकी सारे काम ऐप से कर सकेंगे। नवंबर 2025 तक यह सुविधा शुरू हो सकती है। नई तकनीक से यह सिस्टम जन्म प्रमाण पत्र, मैट्रिक सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन, पीडीएस और मनरेगा जैसे डाटाबेस से पता और दूसरी जानकारी हासिल करेगा। इससे दस्तावेजों की जांच आसान होगी, और जाली दस्तावेजों के इस्तेमाल पर भी रोक लगाने में मदद मिलेगी।

Aadhar Card Update

क्यूआर कोड आधारित नया ऐप मोबाइल-से-मोबाइल या ऐप-से-ऐप पर आधार की पूरी या संक्षेप जानकारी भेजने की सुविधा देगा। इसका उपयोग कई उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। जैसे-होटलों में रुकने, मोबाइल सिम लेने या ट्रेन यात्रा के दौरान सत्यापन के लिए इस ऐप का इस्तेमाल हो सकेगा। लोगों को इसके लिए आधार की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org