Eco Club for Mission LiFE : पोर्टल पर गतिविधियां अपलोड करने का सबसे आसान तरीका देखें।
Eco Club for Mission LiFE : पोर्टल पर गतिविधियां अपलोड करने का सबसे आसान तरीका देखें।
ईको क्लब फॉर मिशन लाइफ पोर्टल पर आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए बड़ी ही आसानी से विद्यालय में कराई जा रही गतिविधियों को अपलोड कर सकते हैं।
गतिविधि अपलोड करने के निम्न चरणों का पालन करें -
- सबसे पहले www.ecoclubs.education.gov.in को ओपन करें, फिर दाई तरफ सबसे ऊपर LOGIN पर क्लिक करें। फिर School Login ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपना UDISE कोड डाल कर Send OTP पर क्लिक करें। ओटीपी और कैप्चा कोड भरकर लॉगिन करें। अब OTP issue हल हो गया है।
- लॉगिन के बाद राइट साइड में 3 लाइन्स पर क्लिक करें। सभी मेनू के ऑप्शन लेफ्ट साइड में ओपन हो जाएंगे।
- अब लेफ्ट वाले मेनू ऑप्शन से सारे आगे के काम होंगे।
- डिफॉल्ट भाषा अंग्रेजी है,अगर आप भाषा बदलना चाहते हैं, तो Language ऑप्शन पर क्लिक करके हिन्दी में बदल सकते हैं।
- इसके बाद फैकल्टी मैनेजमेंट ऑप्शन पर क्लिक करके हरित शिक्षक का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल ID, EHRMS कोड भर करके सेव कर दें।
- अब ऊपर दाएं तरफ तीन लाइन पर क्लिक करके Create event पर क्लिक करें। विंडो खुलने के बाद नीचे दिए गए निर्देशानुसार जानकारी भरें -
- Name of event – ECO CLUB FLORA activity
- Discription में पेड़ो पर QR Code लगाना
- Mission life theme – adopt healthy lifestyle
- Sub theme- flora QR code
- Mode of Implications- Physical
- Type of Event – Action and Awareness
- No of Events – जितनी आपने की हो
- Date & Time
- State
- District
- City
इतना सब भर करके सेव कर देंगे।
➢ इसके बाद Event management ऑप्शन में जाएंगे। इसमें सब डिटेल्स भर करके, जिओ टैग फोटो (Max Size 1 Mb) अपलोड करेंगे। 1 से 5 फ़ोटो अपलोड कर सकतें हैं। फ़ोटो कैप्शन में फोटो का विवरण लिखेंगे। इसके बाद वीडियो भी अपलोड कर सकतें हैं ( Max Size 5 Mb)
➢ इसके बाद प्रतिभागी शिक्षक संख्या, बच्चों की संख्या, NUMBER OF TREE LABELLED WITH QR code में QR CODE लगाए गए पेड़ो की संख्या आदि लिखेंगे। फिर अपडेट पर क्लिक कर देंगे।
➢ इसके बाद इवेंट बन जाएगी। आपको इसको अप्रूव करना होगा। अप्रूव करने के बाद सबको शो होगी। अर्थात अब कार्य पूरा हुआ।
ध्यान दें : साधारण फोटो / बिना geo tag फोटो अपलोड नहीं हो पाएंगी। QR Code एक दिन पहले जनरेट करके प्रिंट निकलवा लें।
जिओ टैग कैमरा ऐप की लिंक
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.gpsmapcamera.geotagginglocationonphoto
धन्यवाद🙏